/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/none-2025-11-05-12-44-39.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में जीएसटी घोटाले का भंडाफोड़ होने के बाद अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो रही है। राज्य कर के वरिष्ठ अधिकारियों ने मास्टरमाइंड अंकित कुमार की क्राइम कुंडली एसआईटी को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि अंकित ने फर्जी कागजातों के आधार पर 1960 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया और 402 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी कर ली।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन में राज्य कर के आधा दर्जन अधिकारियों के साथ बैठक की
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दो ट्रकों को पकड़ने के बाद विभागीय अधिकारियों ने विभागीय पोर्टल के माध्यम से लखनऊ के अंकित कुमार के दो मोबाइल नंबरों को हासिल किया। इसके बाद तीन दिनों की लगातार छानबीन के बाद पता चला कि आरोपी ने अपने साथियों की मदद से जम्मू कश्मीर, दिल्ली से लेकर चेन्नई, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित 22 राज्यों में 144 बोगस फर्मों को खोला है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन में राज्य कर के आधा दर्जन अधिकारियों के साथ बैठक की और आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी के सीओ और निरीक्षकों को आवश्यक टिप्स दिए। एसआईटी ने आरोपियों की गर्दन पकड़ने की रणनीति पर चर्चा की और पुलिस इस मामले में छापा मारकर विधिक कार्रवाई करेगी।
आरोपी अंकित कुमार ने मुज्जफनगर के सौरभ मिश्रा के लिए लोहे से लदे ट्रकों को भेजा था, लेकिन सौरभ का पता भी फर्जी निकला है। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। आरोपियों तक पहुंचने के लिए राज्य कर अधिकारियों ने एसआईटी को डिजिटल साक्ष्य सौंपे हैं ।
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर यौन शोषण, युवक पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर महक परी और ऑटो चालक के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: अक्षय नवमी पर धार्मिक आयोजन में जुटेंगे श्रद्धालु, 4 नवंबर को होगा पुण्य भोज
यह भी पढ़ें: 12वीं की छात्रा से छेड़खानी, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किए फोटो
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us