/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/p8dezMy4w5Wc1OzA1UMd.jpg)
हवन पूजन करते हुए क्रिकेट प्रेमी और मंदिर के पुजारी।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह रहता है। इसी कड़ी में भारत-पाकिस्तान मैच के मध्य टीम इंडिया की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हवन और पूजा का आयोजन किया गया,मुरादाबाद के लाइन पार प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी नवल किशोर स्वरूप और राजू ने विशेष पूजा अर्चना करवाई।
यह भी पढ़ें:यूपी बोर्ड की परीक्षा कल से, आधा घंटे पहले पहुंचे परीक्षार्थी
इस अनुष्ठान का नेतृत्व मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी ने किया। भारतीय टीम की जीत के लिए फैंस ने हवन किया और भगवान से टीम इंडिया की सफलता की प्रार्थना की,क्रिकेट भारत में केवल एक खेल नहीं बल्कि एक भावना है, जिसे हर उम्र के लोग दिल से लेते हैं। इस आयोजन में युवा, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:UPP: सिपाही ने पहले किया रेप, फिर बनाया वीडियो
बच्चों ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी और भगवान से प्रार्थना की कि भारत इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान को हराए,फैंस का मानना है कि इस तरह की पूजा और आस्था से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रेरित कर सकती है। भारत-पाकिस्तान मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा खास रहता है और इस बार भी फैंस की उम्मीदें अपने चरम पर हैं।