Advertisment

Uttar Pradesh: सिपाही ने पहले किया रेप, फिर बनाया वीडियो

उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने पहले रेप किया। फिर वीडियो बनाया। उसके बाद तो बार-बार दुष्कर्म किया। पीड़िता की थाने पर सुनवाई ना होने पर डीआईजी से शिकायत की गई। फलस्वरूप सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

author-image
Anupam Singh
तकजिहीरा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने पहले रेप किया। फिर वीडियो बनाया। उसके बाद तो बार-बार दुष्कर्म किया। पीड़िता की थाने पर सुनवाई ना होने पर डीआईजी से शिकायत की गई। फलस्वरूप सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। आरोप है कि सिपाही वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करते हुए सवा दो लाख रुपये भी वसूले। आरोपी नितेश गंगवार आरक्षी चालक के पद पर तैनात है। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: फाइलों में स्मार्ट सिटी, धरातल पर बजबजाती नालियां और गंदगी के ढेर

पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी के आदेश से मझोला पुलिस ने केस दर्ज किया है। नगर के कांठ रोड के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के आजादनगर लोधीपुर निवासी आरक्षी चालक नितेश गंगवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार उसका पति मजदूरी करने के साथ ही चालक है। पीड़िता ने बताया कि साल 2022 में एक दिन उसका पति गाड़ी चलाने बाहर गया था। बच्चे स्कूल गए हुए थे। उसी दौरान आरोपी नितेश गंगवार उसके घर आ गया। आरोपी ने तमंचे के बल पर पीड़िता से रेप किया। उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। 

यह भी पढ़ें: Moradabad:दिव्यांगता नहीं तोड़ पाई संजीव का हौंसला, बच्चों में शिक्षा की जगा रहे अलख

Advertisment

सिपाही संभल एसपी की चलाता है गाड़ी

पीड़िता के अनुसार बाद में आरोपी ने धमकी दी कि वह यूपी पुलिस में आरक्षी चालक है और संभल एसपी की गाड़ी चलाता है। कहा कि यदि किसी से शिकायत की तो तेरी वीडियो वायरल कर दूंगा। उसने महिला को यह भी कहकर धमकाया कि यदि शिकायत की तो पति और बच्चों को भी जान से मार देगा। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन साल से नितेश गंगवार पीड़िता का शोषण करते चला आ रहा है। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: अब्दुल्ला पठान से मिलने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर एजाज खान, सुर्ख़ियों में आने के लिए फर्जी डॉक्टर का नया पैंतरा

खुद के पुलिस में होने का फायदा उठाकर आए दिन पीड़िता को होटल में बुलाकर दुष्कर्म करता है। उसने परेशान होकर बीते साल एसपी संभल से शिकायत की तो आरोपी नितेश ने उसके बेटे का अपहरण कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। डर के कारण पीड़िता ने शिकायत वापस ले ली। पीड़िता का आरोप है कि बाद में 17 सितंबर 2024 को आरोपी ने एक बार फिर उसके पास कॉल की और धमकी देकर बुधबाजार के होटल में ले जाकर रेप किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: शिवसेना जिला प्रमुख ने व्यापारियों के समर्थन में डीएम को लिखा पत्र

पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे ब्लैकमेल कर करीब 2.20 लाख रुपये वसूल चुका है। परेशान होकर उसने डीआईजी से गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने एफआईआर के आदेश दिए। जिसके बाद मझोला पुलिस ने आरोपी नितेश गंगवार के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धमकी देने, मारपीट, रंगदारी वसूलने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

Advertisment
Advertisment