/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/1000401787-8e60ed1f.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।शहर में बुधवार की सुबह हल्के बादलों के साथ हुई, जिसने गर्मी से राहत की उम्मीद तो जगाई, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार, आज का अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
बारिश होने की संभावना
दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, मगर बारिश की संभावना न के बराबर है। सूरज के दर्शन कम ही होंगे, लेकिन नमी के कारण चिपचिपी गर्मी का एहसास लोगों को दिनभर सताएगा। सड़कों पर सुबह से ही लोग छाता और पानी की बोतल लेकर निकले। दुकानों और कार्यालयों में पंखे और कूलर पूरे जोर पर चले, लेकिन उमस के आगे राहत नाकाफी दिखी।
यह भी पढ़ें:मदरसे के मौलाना पर दो बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, धमकी देकर डराने की कोशिश
यह भी पढ़ें:दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई दूल्हे की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया
यह भी पढ़ें:दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट, देवर पर अश्लीलता करने का भी आरोप
यह भी पढ़ें:शराब के नशे में युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला,पांच पर केस