Advertisment

हीरो व बेल्बोलिन मोबिल ऑयल की नकली फैक्ट्री पुलिस ने पकड़ी

बिलारी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हीरो व बेल्बोलिन मोबिल ऑयल कंपनी का नकली मोबिल बनाने का कारोबार हो रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

author-image
Anupam Singh
अिही
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

बिलारी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हीरो व बेल्बोलिन मोबिल ऑयल कंपनी का नकली मोबिल बनाने का कारोबार हो रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मोबिल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है,साथ ही पुलिस ने मौके से 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली मोबिल आयल  के 11 ड्रम, 1623 भरे डिब्बे, व मोबिल बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तीन लग्जरी गाड़िया भी बरामद की हैं,इन गाड़ियों से ये लोग मोबिल ऑयल को मार्केट में सप्लाई करने का काम करते थे।

पुलिस अभिरक्षा में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे हैं। हमारे संगठन का मुखिया आरिफ पुत्र रहीश निवासी टिको वाली गली मौहल्ला जयन्तीपुर थाना मझौला जनपद मुरादाबाद है, जिसके निर्देशन में हम लोग नकली मोबिल ऑयल बनाने व पैकिंग करते हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलारी के अब्दुल्ला कॉलोनी में शाहनवाज के गोदाम में एक अवैध मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मार।जहां पर पुलिस को भारी मात्रा में अवैध मोबिल ऑयल का जखीरा मिला है। साथ ही पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है,जबकि इस गैंग का सरगना आरिफ अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। 

Advertisment

ये हैं नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले आरोपी

पुलिस द्वारा द्वारा मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है,जिनमें शाहनवाज पुत्र नबीजान निवासी मौहल्ला अब्दुल्ला थाना बिलारी,शकील पुत्र मुन्ने खाँ निवासी मौ० अब्दुल्ला थाना बिलारी,इमरान पुत्र नन्हे निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला थाना बिलारी, हिलाल पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम रतनपुर थाना पाकबडा,फिरोज पुत्र मुन्ने खाँ निवासी छप्पर वाली मस्जिद करूला थाना कटघर के नाम शामिल हैं। जबकि आरिफ पुत्र रहीस अहमद व उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

वहीं मामले पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि काफी समय से पुलिस को नकली मोबिल ऑयल बनाने के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके दो साथी फरार हैं। उनकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग और कोलकाता नाइटराइडर्स पर सट्टा लगाने वाले मुरादाबाद के नामी भेजे गए जेल

यह भी पढ़ें:Forest news : केमिकल डालकर विहान बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड ने सुखा दिया हरे पेड़ों को !

Advertisment
Advertisment