Advertisment

Moradabad: पीएसी में आयोजित की गई हॉकी प्रतियोगिता

Moradabad: 24वीं वाहिनी पीएसी बरेली परिसर में बुधवार को 28वीं अंतर्वाहिनी पीएसी पश्चिम जोन हॉकी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईजी पीएसी बरेली रेंज शालिनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

हॉकी प्रतियोगिता Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  24वीं वाहिनी पीएसी बरेली परिसर में बुधवार को 28वीं अंतर्वाहिनी पीएसी पश्चिम जोन हॉकी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईजी पीएसी बरेली रेंज शालिनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना और अनुशासन का महत्व बताया।

वाहिनियों की टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया

वाईबीएन
Photograph: (MORADABAD )

 पहले दिन प्रतियोगिता में कुल छह नॉकआउट मुकाबले खेले गए, जिनमें चौदह वाहिनियों की टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। शुरुआती मुकाबले में 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली ने शानदार खेल दिखाते हुए 9वीं वाहिनी मुरादाबाद को 3-0 से हराकर प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की। दूसरा मुकाबला भी एकतरफा रहा, जिसमें 28वीं वाहिनी इटावा ने 6वीं वाहिनी मेरठ को 4-0 से मात दी। तीसरे मैच में अलीगढ़ की 38वीं वाहिनी ने उसी जनपद की 45वीं वाहिनी को 6-0 से करारी शिकस्त दी। चौथे मुकाबले में 47वीं वाहिनी गाजियाबाद ने 44वीं वाहिनी मेरठ को कड़े संघर्ष में 2-1 से पराजित किया। पांचवें मुकाबले में मेज़बान 24वीं वाहिनी बरेली ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 41वीं वाहिनी गाजियाबाद को 6-0 से हराया। दिन का आखिरी मुकाबला 15वीं वाहिनी आगरा और 23वीं वाहिनी मुरादाबाद के बीच हुआ, जिसमें आगरा की टीम ने 3-1 से जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल मुकाबले शाम को आयोजित होगा

वाईबीएन
Photograph: (MORADABAD )

 प्रतियोगिता के दौरान आयोजन सचिव सेनानायक रमेश प्रसाद गुप्ता, उप सेनानायक 9वीं वाहिनी वंशराज यादव, सहायक सेनानायक 24वीं वाहिनी विक्रांत द्विवेदी, शिविरपाल मोहम्मद हकीमुद्दीन, सुबेदार मेजर राहुल शर्मा और सहायक शिविरपाल विनीत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बता दे कि आज  प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले सुबह खेला जाएंगे, जबकि सेमीफाइनल मुकाबले शाम को आयोजित होगा । प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गृहक्लेश के चलते महिला फांसी के फंदे पर झूली, हुई मौत

यह भी पढ़ें: दिल्ली रोड पर जमकर गरजा बाबा का बुलडोजर, नेताओं के ढाबे भी हुए ध्वस्त

Advertisment

यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर पर लगी मुहर,सोना तस्करों के खिलाफ चलाई थी मुहिम

यह भी पढ़ें: हादसों का हब बना ठाकुरद्वारा, सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहे सड़क हादसे

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment