Advertisment

बाजार में होली की रौनक, मोटू,पतलू और छोटा भीम के मुखौटों का बच्चों बढ़ा क्रेज

होली परसों हैं और चारो तरफ रौनक ही रौनक है। नगर में जगह-जगह रंग बिरंगी पिचकारियों और रंग गुलाल अबीर से दुकानें सज गई हैं। साथ ही हलवाइयों की दुकानों पर भी मावा और गुजिया खरीदने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।

author-image
Anupam Singh
किहीर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

होली परसों हैं और चारो तरफ रौनक ही रौनक है। नगर में जगह-जगह रंग बिरंगी पिचकारियों और रंग गुलाल अबीर से दुकानें सज गई हैं। साथ ही हलवाइयों की दुकानों पर भी मावा और गुजिया खरीदने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। होली के पर्व को लेकर बाजार में रंग बिरंगी पिचकारियों और रंग ,गुलाल , अबीर से दुकानें सजी है। मोटू, पतलू और छोटा भीम आदि मुखौटा व कार्टून आधारित नई डिजाइन की पिचकरिया भी बच्चों को खूब लुभा रही है।

किह

बाजार में सजी दुकानें

Advertisment

13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंग खेल कर उत्सव मनाया जाएगा। होली पर्व के नजदीक आने पर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। हलवाइयों की दुकानों पर भी गुझिंया, पापड़ कचरी मावा की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ शुरू हो गई है।उधर महिलाओं ने भी घरों पर गुझिंया,सेम, मठरी, पापड़ बनाने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: इको फ्रेंडली गुलाल से रंगीन होगी घरों की होली

नगर निगम ने भी होली को लेकर कसी कमर

Advertisment

होली के त्योहार पर साफ-सफाई को लेकर नगर निगम द्वारा जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। नगर आयुक्त ने चार क्यूआरटी टीमों का गठन किया है। सूचना मिलते ही तत्काल क्यूआरटी टीमें मौके पर पहुंचेंगी। साफ-सफाई से लेकर जलभराव या फिर नाली चोक की समस्या का निदान किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा मानीटरिंग भी की जाएगी।

िहीउ

यह भी पढ़ें:होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए खोले गए अतिरिक्त टिकट काउंटर

Advertisment

इन्हें मिली जिम्मेदारी

क्यूआरटी की टीम में जोन 1 में वरिष्ठ प्रभारी अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त-प्रथम, प्रभारी राजकिशोर, उप नगर आयुक्त तथा सहायक प्रभारी दिनेश चंद्र सचान, मुख्य अभियंता तैनात रहेंगे। जोन 2 में वरिष्ठ प्रभारी अजीत कुमार, अपर नगर आयुक्त-द्वितीय, प्रभारी रामपाल, उप नगर आयुक्त और सहायक प्रभारी डी.के. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (जल) होंगे। जोन 3 में वरिष्ठ प्रभारी अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त-प्रथम, प्रभारी राजकिशोर, उप नगर आयुक्त, और सहायक प्रभारी अभिषेक, पर्यावरण अभियंता नियुक्त किए गए हैं। वहीं जोन 4 में वरिष्ठ प्रभारी अजीत कुमार, अपर नगर आयुक्त-द्वितीय, प्रभारी रामपाल, उप नगर आयुक्त, और सहायक प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी होंगे। 

Advertisment
Advertisment