Advertisment

Moradabad: होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए खोले गए अतिरिक्त टिकट काउंटर

रंगो के पर्व होली पर घर जाने वाले यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल ना बने इसको लेकर उत्तर रेलवे का मुरादाबाद डिवीजन बेहद गंभीर है।

author-image
Anupam Singh
ूपाूूूापवू
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

रंगो के पर्व होली पर घर जाने वाले यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल ना बने इसको लेकर उत्तर रेलवे का मुरादाबाद डिवीजन बेहद गंभीर है । जिसको लेकर रेलवे डिवीजन से ना सिर्फ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है बल्कि रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोल दिए गए है ।

होली पर कई स्पेशल गाड़ियों का संचालन बढ़ाया गया है 

साथ ही यात्री सुरक्षा को देखते प्लेटफार्म को रस्सी से लैस किया जा चुका है। ताकि ट्रेन के आने और जाने के समय में किसी भी प्रकार की अफरातफरी ना फैले यात्रियों को असुविधा ना हो। बही मुरादाबाद रेलवे मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि होली के सीजन को ध्यान में रखते हुए कोहरे के चलते बंद सभी ट्रेनों को एक मार्च से रिस्टोर किया गया है। कई स्पेशल गाड़ियों का संचालन बढ़ाया गया है ।

यह भी पढ़ें: सपा से सांसद रूचिवीरा के व्यापारियों को समर्थन देने से दबाव में आया नगर निगम, बीच का रास्ता निकालने की कोशिश शुरू 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के मुसलमान होली खेलकर देंगे भाईचारे का पैगाम

4बपीबिुपलपिु
टिकट काउंटर

Advertisment

रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी है, यात्री  सिस्टम पर देख कर भी अपनी यात्रा प्लान कर सकते है 

जिसमें से मुरादाबाद मंडल से 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेन गुजर रही है साथ ही कुछ ट्रेन चल भी रही है । इन ट्रेनों का ठहराव मंडल के प्रमुख स्टेशन मुरादाबाद हरिद्वार बरेली शाहजहांपुर हरदोई है । इनकी समय सारणी भी रेलवे के द्वारा जारी की जा चुकी है यात्री इनको सिस्टम पर देख अपनी यात्रा प्लान कर सकते है ।

इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हमने मुराद मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जहां सामान्य श्रेणी के जनरल कोचों के पास जहां भारी भीड़ रहती है।अफरातफरी का माहौल बन जाता है। बहा यात्रियों के लिए एक बड़ी रस्सी लगाई गई। ताकि यात्री आसानी से ट्रेन में उत्तर और चढ़ सके। इसके अलावा हमने स्टेशनों पर टिकट  काउंटर की संख्या बढ़ा दी है।फैसिलिटेटर नियुक्त कर दिए किए हैं। ताकि लोगों को टिकट मिलने में असुविधा ना हो ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी पार्षद को किया गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment