Advertisment

होली जुलूस: शिव पार्वती, राधा कृष्ण और काली के रूप में कलाकारों के नृत्य ने आज सभी का मन मोह लिया

इस जुलूस की खास बात यह रही कि मुस्लिम भाईयों ने पुष्प बरसाकर आपसी सौहार्द का परिचय दिया। जुलूस धर्मशाला से आगे बढ़ते ही होली के हुर्रियारे गूंजने लगे।

author-image
Anupam Singh
कहिह

जुलूस में शामिल कलाकार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

श्री राम जुलूस समिति ने शनिवार को चक्कर की मिलक स्थित त्रिलोकी धर्मशाला से होली का जुलूस निकाला। इसमें शामिल झांकियां आकर्षित करती रहीं तो शिव पार्वती, राधा कृष्ण और काली के रूप में कलाकारों के नृत्य ने सभी का मन जीत लिया। बैंड धुन और ढोल की थाप पर लोग शिरकते रहे।

यह भी पढ़ें: उधार के मांगे चार लाख तो पति-पत्नी के लोगों ने धुन दिया

इस जुलूस की खास बात यह रही कि मुस्लिम भाईयों ने पुष्प बरसाकर आपसी सौहार्द का परिचय दिया। जुलूस धर्मशाला से आगे बढ़ते ही होली के हुर्रियारे गूंजने लगे। बैंड से होली गीत तो ढोल की थाप सभी को थिरकने के लिए विवश करती रहीं। राधा कृष्ण,राम दरबार, शिव परिवार आदि की झांकियां भी आकर्षित करती रहीं। बारी बारी से हो रहे काली माता, शिव पार्वती और राधा कृष्ण के रूप में सजे कलाकारों के नृत्य मंत्रमुग्ध करते रहे।

ेक

यह भी पढ़ें:हुल्का देवी मंदिर में बसौड़ा मेला शुरू, मां के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Advertisment

जुलूस धर्मशाला से झंडा चौक, चक्कर की मिलक, डीआईजी आवास होते हुए चार मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। सीओ सिविल लाइन कुलदीप कुमार गुप्ता, एसएचओ सिविल लाइन मनीष सक्सेना, कैंप चौकी प्रभारी अरुण वर्मा पुलिस फोर्स के साथ शामिल रहे। व्यवस्था में पार्षद टीटू सैनी सहित रोशन लाल सैनी, रईस मुल्ला, सोनी, नाजिम, डॉ. शानू आदि शामिल रहे।

Advertisment
Advertisment