Advertisment

उधार के मांगे चार लाख तो पति-पत्नी के लोगों ने धुन दिया

एसओ गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

author-image
Anupam Singh
मकि
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

थाना गलशहीद क्षेत्र के मोहल्ला सराय पुख्ता निवासी इसरार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले के ही असलम से चार लाख रुपये उधार के लेने थे। 13 मार्च को शाम करीब चार बजे असलम, उसके भाई मुकर्रम और पिता राहत जान ने पैसे देने के लिए अपने घर बुलाया। पीड़ित के अनुसार वह अपनी पत्नी रिजवाना के साथ आरोपियों के घर पैसे लेने पहुंच गया।

यह भी पढ़ें:युवाओं ने कल्पवृक्ष, दालचीनी व गुलमोहर के पौधे लगाये

उनका दरवाजा खटखटाया तो आरोपी असलम ने ईंट उठाकर रिजवाना के सिर पर वार किया,जिससे वह लहुलूहान हो गई। इसके बाद आरोपी असलम, उसके भाई मुकर्रम और पिता राजत जान ने रिजवाना और इसरार को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित इसरार के अनुसार आरोपियों ने कहा कि तुम रोज-रोज हमसे पैसे मांगते हो। यदि आज के बाद पैसे मांगे तो जान से मार देंगे।

यह भी पढ़ें:हुल्का देवी मंदिर में बसौड़ा मेला शुरू, मां के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

घटना के बाद घायल दंपति ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। एसओ गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

Advertisment
Advertisment