Advertisment

Moradabad: सड़क हादसे में होटल संचालक की मौत,परिजनों ने नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप

Moradabad: मझोला थाना क्षेत्र में देर रात घर लौट रहे होटल संचालक की एक सड़क हादसे में मौत हो गई।परिजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

होटल संचालक नितिन गुप्ता Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मझोला थाना क्षेत्र में देर रात घर लौट रहे होटल संचालक की एक सड़क हादसे में मौत हो गई।परिजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है, दरअसल नगर निगम द्वारा स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत काम कराया जा रहा है, दिल्ली रोड पर निगम की टीम ने बजरी सड़क पर ही छोड़ दी। जिसकी वजह से रात में होटल संचालक की स्कूटी फिसल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायल को अस्पताल ने भर्ती कराया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

 होटल स्वामी इलाज के दौरान मौत 

मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार निवासी नितिन गुप्ता(50) होटल संचालक थे। मुरादाबाद के अलावा अन्य शहरों में भी उन्होंने होटल बना रखे थे। दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद में भी मृतक नितिन का एक होटल था। परिजनों का कहना है कि देर रात नया मुरादाबाद स्थित होटल से काम निपटाकर वह अपने घर आ रहे थे। दिल्ली रोड पर नगर निगम के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा था। जिससे सड़क पर पत्थर और बजरी बिखरी पड़ी थी। अचानक एक तेज रफ्तार वाहन के बराबर से निकलने के बाद स्कूटी बजरी पर आकर फिसल गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। घायल होटल स्वामी को मझोला के पास ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं घटना पर जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक मझोला रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि देर रात एक एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के कारणों की जांच की जा रही है,फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: राशन से अधिक अनाज मांगने पर दुकान में तोड़फोड़, एसडीएम की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: तारों और ट्रांसफार्मर में सुबह से ही होते रहे फाल्ट लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना

यह भी पढ़ें: बेटे की मौत पर छलका पिता का दर्द, बोले उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की हत्या

यह भी पढ़ें: बच्चों के झगड़े ने ली युवक की जान, मारपीट में घायल आरिफ की मौत

Advertisment
Advertisment
Advertisment