/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/xPge7MtsmUGTQEcHD5MT.jpg)
अस्पताल में भर्ती तेजाब से झुलसी महिला
एक साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले पति पत्नी एक दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठे।मामला जनपद संभल से सामने आया है जहां पर घरेलू विवाद के चलते पति पत्नी ने एक दूसरे पर तेजाब से हमला कर दिया,हमले में दोनो बुरी तरह झुलस गए।परिजनों ने आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां दोनों की हालत नाजुक देखते हुए मुरादाबाद रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें:महाकुंभ से चलकर हरिद्वार के लिए रवाना हुई 120 त्रिशूल यात्रा का जनपद मुरादाबाद के बिलारी में हुआ भव्य स्वागत
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/XEvgjBeusjyCA7wXlNC6.jpg)
पांच वर्ष पहले कहकशां से किया था निकाह
मामला जनपद संभल के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बुलबुल वाली मस्जिद के पास से सामने आया है, यहां रहने वाले मुजफ्फर ने पांच वर्ष पहले नगीना की रहने वाली युवती कहकशां से निकाह किया था। परिवार में दो बच्चे बेटी जैनब(4 वर्ष) और आजम(6) माह हैं। पिछले कई दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसके बाद दोनों में रोज तनातनी होती रहती थी। आज सुबह बेटी चाय का कप लेकर आ रहा थी जिसके बाद वह गिर गया और इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए।दोनो ने एक दूसरे पर तेजाब से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: घरों में काम करने वाली महिलाओं ने बुलंद अपनी आवाज
बैट्री इन्वर्टर का काम करता है युवक
मिली जानकारी के मुताबिक युवक संभल में बैट्री इन्वर्टर का काम करता है। और मूल रूप से चंदौसी का रहने वाला है। अपना काम काज संभल में होने के चलते युवक अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर संभल के बुलबुल वाली मस्जिद के पास रहने लगा। दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर तनातनी होती रहती थी।आज दोनों ने घर में रखे बैट्री वाले तेजाब से एक दूसरे पर हमला कर दिया,फिलहाल दोनों को संभल से जिला चिकित्सालय मुरादाबाद में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए हेयर सेंटर रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें:होली पर्व को लेकर नगर निगम ने कसी कमर, लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: दिव्यांशु पटेल