/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/nCqPhIXkIdVHmGtJlRcQ.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला पति रेहान Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मामला मझोला थाना क्षेत्र के टीपी नगर का है जहां एक पत्नी की हत्या कर शव को मकान में ही दफनाने वाले आरोपी पति रिहान उर्फ शाने आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी तबस्सुम की ईंट से सिर कुचलकर व खुरपी से गला काटकर हत्या कर दी थी।
विशेष टीम गठित कर तबस्सुम की तलाश शुरू की गई
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/9p9FVNZVqjiJ9rnNl2so.jpeg)
घटना का खुलासा 18 अप्रैल को पूनम पत्नी शहादत हुसैन ने थाना मझोला पर अपनी पुत्री तबस्सुम के 12 अप्रैल से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर तबस्सुम की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान तबस्सुम के पति रिहान उर्फ शाने आलम की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी तबस्सुम की हत्या मकान के लालच में की। तबस्सुम के नाम जन्नत बाग में स्थित मकान को अपने नाम कराने के प्रयास में असफल रहने पर रिहान ने हत्या की योजना बनाई। 12 अप्रैल को आरोपी ने ईंट से वार कर तबस्सुम की हत्या की, फिर खुरपी से उसका गला काट दिया। शव को घर की सीढ़ियों के नीचे दफनाकर ऊपर ईंटें डाल दीं, जबकि सिर को गागन नदी के पास झाड़ियों में फेंक दिया।
शव व सबूत बरामद
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/cOt2jdTH8s96pAeFXgE2.jpeg)
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तबस्सुम का शव मकान से बरामद किया और सिर को गागन नदी के पास से खोज निकाला। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त खुरपी, दो मोबाइल फोन व मृतका व आरोपी के आधार कार्ड भी बरामद किए गए।
ये है पूरी खबर :Moradabad: पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, सिर किया तन से ज़ुदा ज़मीन में दफनाया
यह भी पढ़ें: Moradabad: मासूम के साथ कुकर्म की वारदात,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Moradabad: पांच लाख रुपए लाकर दे नहीं तो मार दूंगा गोली, परिजनों ने छीना तमंचा
यह भी पढ़ें: Moradabad: मैनाठेर में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, एक घायल, एक फरार