Advertisment

Moradabad: पांच लाख रुपए लाकर दे नहीं तो मार दूंगा गोली, परिजनों ने छीना तमंचा

Moradabad: कुन्दरकी थाना क्षेत्र के मझोली गांव में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही पत्नी पर अवैध तमंचा तान दिया। युवक ने पत्नी से दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की थी।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

फोटो थाना कुंदरकी Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।कुन्दरकी थाना क्षेत्र के मझोली गांव में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही पत्नी पर अवैध तमंचा तान दिया। युवक ने पत्नी से दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की थी। मना करने पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। समय रहते महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए और आरोपी से तमंचा छीन लिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी में पिता ने लगभग 14 लाख रुपये का दान-दहेज दिया था

महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में वाजिद पुत्र लड्डन चौधरी निवासी मझोली, थाना कुन्दरकी के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने लगभग 14 लाख रुपये का दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद से ही वाजिद शराब और जुए का आदी हो गया। आए दिन छोटी-छोटी बातों पर पत्नी से मारपीट करता और लगातार पांच लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग करता था।

पीड़िता के अनुसार, बीते 10 अप्रैल को वाजिद शराब पीकर घर आया और जुए में हारे पैसों की भरपाई के लिए पत्नी से पांच लाख रुपये की मांग करने लगा। विरोध करने पर उसने कमरे से अवैध तमंचा निकाला और पत्नी पर तान दिया। महिला ने तत्काल अपने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे महिला के भाई जुनैद, सफरुद्दीन और रहीस अहमद ने किसी तरह वाजिद से तमंचा छीन लिया और महिला की जान बचाई।

घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ तमंचा लेकर थाने पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी वाजिद के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: नशे में धुत भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री ने वर्तमान मंडल मंत्री को जड़े थप्पड़,बीच बचाव कराने आए मंडल अध्यक्ष से भी अभद्रता

यह भी पढ़ें: Moradabad: हवाई हमलों से बचाव के लिए मॉकड्रिल कर नागरिकों को किया गया जागरूक

यह भी पढ़ें: Moradabad: सेंट मीरा अकादमी में मातृ दिवस पर बच्चों ने लुटाया प्यार, माताएं हुईं भावुक

moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment