Advertisment

Moradabad: मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप

Moradabad: पुलिस पूंछताछ में आरोपी भानु प्रताप सिंह द्वारा ने बताया कि करीब 10 महीने पहले मेरे परिवार वालो ने मुझे इस नशा मुक्ति केन्द्र मे भर्ती कराया था, मुझे यहाँ घुटन महसूस हो रही थी

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

पुलिस गिरफ्त में आरोपी Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने जीवन उदय नशा मुक्ति केन्द्र में  हुई  व्यक्ति की हत्या में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है l आरोपी  भानु प्रताप सिंह पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम जैगुआ खुर्द थाना रज़बपुर जनपद अमरोहा का रहने वाला है l इसी केन्द्र पर करीब 20 दिन पहले भर्ती हुए युवक अरुण पटेल पुत्र स्वर्गीय खमानी सिंह निवासी ग्राम चंद्पुर बिचपुरी थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली की अपने कमरे में गला रेतकर हत्या कर दी तथा कमरा बन्द कर खुद भी उसी कमरे में बैठ गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त भानु प्रताप को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा मृतक के शव को बाद आवश्यक कार्यवाही के लिये पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया । 

मैने अरूण पटेल से अपने घर से रूपये मंगाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया इसीलिए मारा 

पुलिस पूंछताछ में आरोपी भानु प्रताप सिंह द्वारा ने बताया कि करीब 10 महीने पहले मेरे परिवार वालो ने मुझे इस नशा मुक्ति केन्द्र मे भर्ती कराया था, मुझे यहाँ घुटन महसूस हो रही थी, मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था। मैने अपने पापा से भी, मुझे यहाँ से निकालने के लिए कई बार कहाँ था, परन्तु वह मेरी बात नही मानते थे और मुझे पैसे भी नही देकर जाते थे । मैंने 5-6 दिन पहले अरूण पटेल से भी अपने लिए उसके घर से पैसे मंगाने के लिए कहाँ था, परन्तु मेरे कहने के बावजूद भी अरूण भी अपने घर से मेरे लिए पैसे नही मंगवा रहा था । कल भी मेरे पापा मुझसे मिलने नशा मुक्ति केन्द्र आये थे लेकिन मेरे कहने पर भी मुझे पैसे नही देकर गये । जब अरूण पटेल मेरे कमरे मे आया तो मैने अरूण पटेल से भी अपने घर से रूपये मंगाने के लिए कहा तो अरूण पटेल ने भी अपने घर से मेरे लिए रूपये मगांने के लिए साफ मना कर दिया, इस बात पर मुझे अरूण पर बहुत गुस्सा आया तो मैने गुस्से मे अरूण पटेल के साथ मारपीट की, इसी दौरान खिडकी का कांच टूट गया और मैने कांच का टुकडा उठाकर उससे अरूण पटेल का गला काट कर हत्या कर दी । 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी

Advertisment

यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l

यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक

Advertisment
Advertisment