/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/ignu-2025-09-02-20-34-22.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता इदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने जनवरी सत्र 2025 के लिए नए प्रवेश और अगली कक्षा/सेमेस्टर हेतु पुनः पंजीकरण (री-रजिस्ट्रेशन) की तिथि भी आगे बढ़ा दी है। पहले दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 थी। अब नए अथवा पुराने दोनो प्रकार के अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से 15 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं l
इग्नू का पंजीकरण पोर्टल भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खुला हुआ है
लेकिन आवेदन करते समय ध्यान रहे कि इस बढ़ी हुई तिथि में सर्टिफिकेट कोर्स शामिल नहीं हैं, जबकि स्नातक, परास्नातक, एक वर्षीय डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा में प्रवेश जारी रहेंगे।
वर्तमान में इग्नू का पंजीकरण पोर्टल भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खुला हुआ है। इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों सहित विभिन्न विषय क्षेत्रों में 300 से अधिक पाठ्यक्रम में पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है। अपने रुचि के विषय में प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हिन्दू कालेज, मुरादाबाद के इग्नू अध्ययन केंद्र पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक