/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/ghghgh-2025-09-03-08-24-19.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में शादी डॉट कॉम पर खुद को अमेरिकी डॉक्टर बताकर साइबर ठग ने शिक्षिका से 94.78 लाख रुपये की ठगी की। यह घटना थाना कटघर के लाजपतनगर चौकी इलाके की है।
अब बताते हैं आपको पूरा घटनाक्रम
शिक्षिका ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 25 जुलाई को उसने मेट्रीमोनियल साइट शादी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। शिक्षिका के अनुसार उसी दिन उसके पास एक अंजान नंबर से वाट्सएस मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को अमेरिका में रहने वाले आरव सिंह बताया। उसने कहा कि मैं भारत में पैदा हुआ हूं और मेरी शिक्षा अमेरिका में हुई है। यह भी बताया कि वह जनरल सर्जन एमबीबीएस है और 15 साल से अमेरिका के ही हास्पिटल में जॉब कर रहा है। बाद में कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि वह भारत आना चाहता है और यहीं की लड़की से शादी करके भारत में ही सेटल होना चाहता है।
फर्जी पार्सल के जरिए लाखों ठगे
शिक्षिका के अनुसार उस दिन बात करने के बाद उससे बात नहीं हुई। उसके दो दिन बाद शिक्षिका के पास उसने मैसेज किया कि मैने आपके लिए अमेरिका से पार्सल भेजा है। शिक्षिका के अनुसार उसके बाद उसके पास अलग-अलग नंबरों से वाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कस्टम दिल्ली से कस्टम अधिकारी बताया। उन्होंने शिक्षिका से कहा कि आरव सिंह के नाम से आपका पार्सल आया है, जिसमें काफी गोल्ड के साथ डायमंड रिंग और अमेरिकन करेंसी है। इसके बाद कहा कि पार्सल के लिए आपको 30 हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला
शिक्षिका ने पार्सल आने की बात सच मान कर विश्वास करके सामने वाले के बताए नंबर पर 30 हजार रुपये भेज दिए। बाद में उन्हीं नंबरों से कॉल करके और पैसों की डिमांड की जाने लगी। शिक्षिका के अनुसार उसने पैसे देने से मना किया तो कॉल करने वालों ने डराना शुरू कर दिया। कहा कि अगर आप भुगतान नहीं करती हो तो आपके ऊपर मनी लॉड्रिग का केस लग जाएगा। जेल भी जाना पड़ेगा।
पीड़िता शिक्षिका के अनुसार डर के कारण वह आरोपियों के बताए खातों में रकम ट्रांसफर करती रही। आरोपियों ने शिक्षिका के तीन अलग-अलग बैंक खातों से 31 जुलाई से 18 अगस्त के बीच कुल 94 लाख 78 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
पैसों की बार-बार मांग करने पर हुआ ठगी का अहसास
जब उनसे पैसों की डिमांड की जाती रही तब साइबर ठगी का अहसास हुआ। शिक्षिका के अनुसार उसने अंत में पैसे देने से मना किया तो कथित आरव सिंह ने कहा कि यदि तुमने पैसे नहीं भेजे तो तुम्हारी फोटो एडिट करके वायरल कर दूंगा। जिसके बाद डरी सहमी शिक्षिका ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत की।
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर रकम हड़पने और आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है। साइबर थाना पुलिस उन खातों की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक