Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद के लाइनपार की रामलीला में हनुमान ने किया लंका दहन

Moradabad: राम लक्ष्मण और हनुमान  का मिलन हुआ, तथा हनुमान श्रीराम और लक्ष्मण को अपने कंधे पर बिठाकर सुग्रीव के पास लेकर किष्किन्धा पर्वत पर गये l वहां पर उनकी मुलाकात सुग्रीव और जामबंत से हुयी l उसी दौरान सुग्रीव और बाली का युद्ध हुआ l

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के लाइनपार में स्थित  रामलीला ग्राउंड में चल रही श्री रामलीला का मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि कैसे राम लक्ष्मण और हनुमान  का मिलन हुआ, तथा हनुमान श्रीराम और लक्ष्मण को अपने कंधे पर बिठाकर सुग्रीव के पास लेकर किष्किन्धा पर्वत पर गये l वहां पर उनकी मुलाकात सुग्रीव और जामबंत से हुयी l उसी दौरान सुग्रीव और बाली का युद्ध हुआ l

श्रीराम ने बलि का वध करके सुग्रीव को राजा बनाया l 

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

सुग्रीव ने बानर सेना को सीता की खोज करने के लिए भेजा l सागर किनारे पहुँचने पर गिद्धराज सम्पाती ने उन्हें बताया कि रावण ने सीता को  लंका में स्थित अशोक वाटिका में रखा है l जामबंत ने  हनुमान को उनकी शक्तियाँ याद दिलाई l शक्ति याद आते ही हनुमान ने विकराल रूप बनाकर लंका की ओर निकल पड़े l रास्ते में सुरसा आदि आसुरी शक्तियों का उद्धार करते हुए लंका पहुंचे l लंका के द्वार पर लंकिनी का वध किया और लंका में सीता की खोज करने लगे l

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

उसी दौरान उनकी मुलाकात विभीषण से हुयी , विभीषण ने हनुमान को अशोक वाटिका का पता बताया l  लंका की अशोक वाटिका में पहुंचे सीता माँ को देखते ही हनुमान चिंतित हो गए रावण की सेना के साथ युद्ध किया l रावण के पुत्र अक्षय कुमार का वध कर दिया l उसके बाद मेघनाद ने हनुमान को बंदी बनाकर रावण के दरबार में लेकर गया l तभी हनुमान ने रावण की  सोने की लंका में आग  लगा दी l

यह भी पढ़ें: महिला ने एसडीएम से की शिकायत, दबंगों पर लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, थाने का घेराव

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम पर चलाया जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस अलर्ट: बरेली उपद्रव के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Advertisment
Advertisment
Advertisment