/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/26tumKdAFVyfGseeL5zX.jpg)
जिला अस्पताल फोटो: वाईबीएन संवाददाता
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
जिला अस्पताल में डायरिया और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन करीब 50 से 60 मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिनमें बच्चों भी शामिल है। इनमें से करीब 25 से 30 मरीज समेत कुछ बच्चे भी जिला अस्पताल में भर्ती है।
गर्मी के इस मौसम में छोटे बच्चों और बुज़ुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के चलते वे तेज़ी से बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
पर्चा बनवाने आ रहे मरीज के परिजनों की भी होती, हालत खराब
सुबह से ही अस्पताल में मरीजों की कतार लग जाती है। पर्ची कटवाने और इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। भीड़ होने से परिजनों को इलाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भर्ती मरीजों को फ्लूड चढ़ाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील, साफ-सफाई का ध्यान रखें, उबला हुआ पानी पिएं और बच्चों को खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों से दूर रखें। किसी भी लक्षण के दिखते ही तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
धूप में निकलते इन बातों का रखें ध्यान
सिर ढककर ही बाहर निकलें। धूप में ज़्यादा देर रहने से बचें। बच्चों और बुज़ुर्गों को सीधे धूप में न निकलने दें। बाहर से लौटते ही हाथ-पैर धोएं।
क्या खाएं, क्या नहीं
स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि इस मौसम में हल्का और घर का बना खाना खाएं। खुली जगहों पर बिक रहे कटे फल, चाट-पकौड़ी और ठंडी ड्रिंक से परहेज़ करें। साफ और उबला पानी ही पिएं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर
यह भी पढ़ें: चाइनीज मांझे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बोतल बंद पेयजल माफिया सक्रिय, सार्वजनिक स्थलों के हैंडपंप खराब