/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/ddM8inVaOHLXtmpe2EOk.jpg)
जयनगर से अमृतसर जा रही शहीद एक्सप्रेस का एसी-टू कोच खराब हो गया। कोच के खराबी की सूचना जब रेलवे प्रशासन को मिली तो खलबली मच गई। इसके बाद रेलवे अधिकारी व अन्य तकनीकी विभागों के अधिकारी भी मौके पहुंच गए। प्राथमिक जांच के बाद रेलवे ने इस एसी-टू कोच को अनफिट करार दिया गया।
यह भी पढ़ें:जिले की फैक्ट्रियों व निजी अस्पतालों में अवैज्ञानिक तरीके से भूगर्भीय जल का दोहन, 50 को भेजा गया नोटिस
कोच में खामी को देखते हुए ट्रेन को मुरादाबाद में रोककर एसी-टू कोच को अलग किया गया। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने एसी-टू कोच में सवार यात्रियों को दूसरे कोचों में बैठाया। कोच को अलग किए जाने के चलते तमाम यात्रियों को परेशानी व असुविधा का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों की बीपी बढ़ गई और तबियत खराब होने लगी। यहां बता दें कि मुरादाबाद से ट्रेन सवा दो घंटे बाद पौने दस बजे रवाना हो सकी। गुरुवार को अमृतसर जा रही शहीद एक्सप्रेस (14673) के ए-1 कोच में खराबी आ गई। मुरादाबाद में ट्रेन सुबह 7.32 पहले पहुंची। इस बीच रेल प्रशासन को कोच में खराबी की सूचना मिली तो अलर्ट हो गया। खामी को जांचने के लिए विभाग के अन्य अधिकारी व विशेषज्ञ प्लेटफार्म दो पर पहुंच गए। जांच टीम ने एसी-2 का ए-1 कोच को खराब घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: तस्करों ने सोने की तस्करी में ढकेला मुरादाबाद मंडल के युवाओं को
बताया जा रहा है कि ट्रेन में वायर टूट गया। जिसके बाद इसे संचालन लायक नहीं माना गया। रेलवे ने खराब कोच को हटाने की प्रक्रिया शुरु कर दी। करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद ट्रेन से खराब कोच को हटाया जा सका। हालांकि कोच कटने से उसमें सवार करीब साठ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोच में सवार सभी यात्रियों को अन्य एसी कोचों में भेजा गया।