Advertisment

जिले की फैक्ट्रियों व निजी अस्पतालों में अवैज्ञानिक तरीके से भूगर्भीय जल का दोहन, 50 को भेजा गया नोटिस

मुरादाबाद जिले में 250 से अधिक फैक्ट्रियां और निजी अस्पताल ऐसे हैं, जो जबर्दस्त तरीके से भूगर्भीय जल का दोहन कर रहे हैं। इनके खिलाफ भूगर्भ जल विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है,

author-image
Anupam Singh
िहीर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद जिले में 250 से अधिक फैक्ट्रियां और निजी अस्पताल ऐसे हैं, जो जबर्दस्त तरीके से भूगर्भीय जल का दोहन कर रहे हैं। इनके खिलाफ भूगर्भ जल विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है, जिसके फलस्वरूप सीडीओ ने 19 निजी अस्पतालों समेत 50 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें:संभल ही नहीं, मुरादाबाद में भी नहीं लगेगा नेजा मेला

मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि जिले की अधिकांश फैक्ट्रियां और निजी अस्पताल भूजल का दोहन अवैध तरीके से कर रहे हैं। उनके द्वारा नियमानुसार एनओसी भी नहीं ली गई है। इन इकाइयों द्वारा पानी की बर्बादी की भी शिकायतें मिल रही हैं। डीएम के निर्देश पर भूगर्भ जल विभाग की टीम से सर्वे कराया जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण में जमकर लूट-खसोट

भूजल का दोहन करने वाली फैक्ट्रियों और अस्पतालों को लेना होगा एनओसी

उन्होंने बताया कि अब तक हुए सर्वे के दौरान करीब 250 वाणिज्य इकाइयां चिह्नित की गई हैं। इनमें से 31 औद्योगिक इकाइयों तथा 19 निजी अस्पतालों को पहले चरण में नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के अंदर भूगर्भ जल पोर्टल upgwdonline.in या निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराकर एनओसी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि ऐसा न करने पर वाणिज्य इकाइयों के स्वामी को दो से पांच लाख रुपये तक जुर्माना अथवा छह माह से एक वर्ष तक के कारावास की सजा हो सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: नए सत्र की तैयारी तेज, बैग के दामों में 40 से 50 रुपए की हुई बढ़ोतरी

भूगर्भ जल पोर्टल पर करना होगा आवेदन

सीडीओ ने बताया कि भूजल दोहन करने वाली इकाइयों को बोरिंग में फ्लोमीटर लगाकर भूगर्भ जल पोर्टल पर आवेदन करना होगा। साथ ही भूजल दोहन के सापेक्ष भूजल रिचार्ज के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाना होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन औद्योगिक इकाइयों द्वारा एनओसी ली जा चुकी है, उनके द्वारा शर्तों का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच करने के निर्देश भूगर्भ जल विभाग को दिए गए हैं।

Advertisment
Advertisment