/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/jkjkjk-2025-07-16-13-55-48.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातापाकबड़ा क्षेत्र में दो भाइयों के प्लाट विवाद में दारोगा की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दारोगा ने बेटी और पिता को जेल भेजने की धमकी देकर रुपये की मांग की। मामले की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय लोक दल के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसएसपी से शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
जांच में सामने आया रिश्वत मांगने का मामला
गांव गुरेठा निवासी रहीश मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। वर्तमान में वह पाकबड़ा के शनिवार बाजार क्षेत्र में रहते हैं। रहीश ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद शकील अहमद जामा मस्जिद के पीछे रहते हैं। करीब दो साल पहले शकील ने एक प्लाट खरीदा था। अब उस पर मकान बनाने के लिए उन्हें कॉलोनी की मंजूरी मिल गई है। इसी बीच शकील के भाई आकिल ने एसडीएम को शिकायती पत्र भेजकर प्लाट को खुद का बताया और निर्माण रुकवाने की मांग की। इसी विवाद के बीच मामले की जांच कर रहे दारोगा पर आरोप है कि उन्होंने रहीश और उनकी बेटी को जेल भेजने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की।
मामले की जानकारी रालोद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव तोमर को हुई, तो उन्होंने सीधे एसएसपी से मिलकर शिकायत की। एसएसपी ने गंभीरता दिखाते हुए सीओ हाईवे को जांच सौंपी। जांच में दारोगा द्वारा रुपये मांगने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जियाउर्रहमान बर्क के आवास निर्माण मामले में फिर टली सुनवाई, अब 22 जुलाई को होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो बनाकर मौलाना की पत्नी से दुष्कर्म, दिल्ली और गांव में रही बंधक
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दो डंपरों की आमने सामने से हुई टक्कर, डंपर में लगी आग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आज कुछ इलाकों में दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी