Advertisment

IPL SATTA: तीन में से एक गैंग तक पहुंची मुरादाबाद पुलिस

Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders जैसे मैच में सट्टा लगाने वाले तीन में से एक गैंग तक पहुंचने में पुलिस को आधी-अधूरी सफलता मिली है, क्योंकि बड़े हाकिम के कहने पर पुलिस ने एक नेता के गुर्गे और दिल्ली में तैनात आईआरएस के भाई को छोड़ दिया है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
अह

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders जैसे मैच में सट्टा लगाने वाले तीन में से एक गैंग तक पहुंचने में मुरादाबाद की पुलिस को आधी-अधूरी सफलता मिली है, क्योंकि थाना पुलिस ने बड़े हाकिम के कहने पर एक नेता के गुर्गे और दिल्ली में तैनात एक आईआरएस के भाई को छोड़ दिया है। बाकी सबको टांग कर जेल भेज दिया। मगर जानकर आप हैरान होंगे कि दो प्रभावशाली गैंग करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे हैं। उन तक पुलिस के हाथ अभी नहीं पहुंचे हैं, क्योंकि उनकी अभी घुसपैठ बनी हुई है।

अकूत संपत्ति अर्जित कर एक ने हाल ही में कराई प्लाट की रजिस्ट्री

शनिवार को मुरादाबाद पुलिस द्वारा सट्टे माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने सट्टे की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,वहीं अब पुलिस की नजर उन सट्टा माफियाओं पर है,जिन्होंने मुरादाबाद में सट्टे की नींव रखी और सट्टे के कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित कर ली। पुलिस ने मामले में 11 सट्टा माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसे पुलिस छोड़ दिया है। उनमे से एक तीन हाल ही में तीन प्लाट की रजिस्ट्र्री कराई है।

नामचीन भी चढ़ेंगे पुलिस के हत्थे

मुरादाबाद पुलिस द्वारा सट्टा माफियाओं को गिरफ्तार करने के बाद शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इन सट्टे माफियाओं ने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में भी अकूत संपत्ति इस काले कारोबार की मदद से हासिल की है। मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर पुलिस की कई टीमें सट्टे माफियाओं की कमर तोड़ने में लगी हुई हैं। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस कारोबार से जुड़े कुछ नामचीन लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है। साथ ही पुलिस द्वारा इन सट्टा माफियाओं की कुंडली भी खंगाली जा रही है। 

अपराधियों को दे रहे हैं आर्थिक संरक्षण

पुलिस की जांच में पता चला है कि सट्टे के कारोबार से कुछ ऐसे भी माफिया जुड़े हैं जोकि हत्या, लूट,और डकैती के आरोपियों को आर्थिक मदद देकर उनके संरक्षण में अपना काला कारोबार धड़ल्ले से चला रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: पुलिस के हाथ चढ़े मुरादाबाद के धन्नासेठ, आईपीएल पर सट्टा लगाते गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

moradabad news today cricket cricket analysis
Advertisment
Advertisment