/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/TVMxziqdZ2qpW9RH1KwF.jpg)
ईरानी चाय बनाती फायज़ा Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद शहर में इन दिनों एक अनोखी प्रेम कहानी और उससे जुड़ा कैफ़े चर्चा का केंद्र बना हुआ है। मोहब्बत की मिट्टी में रची-बसी यह कहानी है मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर और ईरान की रहने वाली फायजा की जिनकी दास्तान-ए-इश्क़ ने अब कारोबार की शक्ल ले ली है।
इस कैफ़े में 30 से ज़्यादा किस्म की ईरानी चाय मिलती है
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/EAfSo7nf5Bs1IT66Wqbt.jpeg)
दिवाकर ने सोशल मीडिया पर ईरानी हसीना फायजा से दोस्ती की, जो वक़्त के साथ मोहब्बत में बदल गई। फिर क्या था दिवाकर ने ईरान जाकर अपने इस ख्वाब को निकाह में तब्दील कर दिया और अपनी मोहब्बत को मुरादाबाद ले आए। मोहब्बत अब महज़ निजी कहानी नहीं रही, बल्कि शहर के लोगों के लिए चाय की प्याली में एक नया स्वाद बन गई। प्रकाश नगर चौराहे पर वाटा शोरूम के पास स्थित ‘श्रीराम पर्शियन कैफ़े’ में अब लोग दूर-दराज़ से सिर्फ चाय पीने नहीं बल्कि इस जोड़े की मोहब्बत और मेहनत की कहानी महसूस करने भी आते हैं। इस कैफ़े में 30 से ज़्यादा किस्म की ईरानी चाय मिलती है जिनकी ख़ुशबू और स्वाद लोगों की ज़बान पर चढ़ चुकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/G6mtCo1D1mliCwi4XJfO.jpeg)
दिवाकर का दावा है कि वह भारत में अकेले ऐसे कारोबारी हैं जो ईरान से सीधे चाय मंगवाते हैं। चाय की कीमत 50 रूपये से शुरू होकर 250 रूपये तक जाती है लेकिन ग्राहक कहते हैं कि यह सिर्फ चाय नहीं तजुर्बा है ईरान की मिट्टी की महक प्यार की चुस्की और एक नई तहज़ीब से रु-ब-रु होने का मौका। मुरादाबाद की गलियों में अब जब ‘ईरानी चाय’ का नाम लिया जाता है तो लोग सीधे ‘श्रीराम पर्शियन कैफ़े’ की ओर इशारा करते हैं। और क्यों न करें – जब चाय में इश्क़ घुला हो, तो स्वाद तो ख़ास होगा ही।
यह भी पढ़ें:गृहक्लेश के चलते महिला फांसी के फंदे पर झूली, हुई मौत
यह भी पढ़ें:दिल्ली रोड पर जमकर गरजा बाबा का बुलडोजर, नेताओं के ढाबे भी हुए ध्वस्त
यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर पर लगी मुहर,सोना तस्करों के खिलाफ चलाई थी मुहिम
यह भी पढ़ें:हादसों का हब बना ठाकुरद्वारा, सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहे सड़क हादसे