Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में हो रही है रुक - रुक कर बारिश; काले बादलों ने आसमान को घेरा

Moradabad: मुरादाबाद  के लिए भारी बारिश का  रेड अलर्ट जारी किया, भारी बारिश को देखते हुए डीएम के निर्देश के बाद मुरादाबाद में नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे l

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

जोरदार बारिश Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में आज, 2 सितंबर, 2025 को भारी बारिश हो रही है और इसके जारी रहने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुरादाबाद  के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, 

मुरादाबाद ज़िले में 2 सितंबर की दोपहर तक भारी बारिश का रेड अलर्ट 

वाईबीएन
जोरदार बारिश Photograph: (mordabad)

वर्तमान और अनुमानित स्थितियाँ  पिछले दिनों रुक-रुक कर लेकिन भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे पूरे शहर में जलभराव की सूचना मिली।  मुरादाबाद ज़िले में 2 सितंबर की दोपहर तक भारी बारिश की IMD की रेड अलर्ट जारी किया  है।
भारी बारिश को देखते हुए डीएम के निर्देश के बाद मुरादाबाद में नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे।
जलभराव के कारण यातायात और दैनिक जीवन में काफ़ी व्यवधान हुआ है। कुछ निचले इलाके और रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गए हैं। रामगंगा नदी के कारण भी अगस्त में इस क्षेत्र में बाढ़ आई थी। सड़कों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि जलभराव के कारण सड़कें फिसलन भरी और भीड़भाड़ वाली हो सकती हैं। बाढ़ वाले इलाकों से यात्रा करने से बचें।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी

यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

Advertisment

यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l

यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक

Advertisment
Advertisment