Advertisment

Moradabad: कैफ़ मेमोरियल सोसाइटी की जानिब से जश्न- ए- रिफअत मुरादाबादी मनाया गया

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सर सैयद नगर के एक प्राइवेट स्कूल में कैफ़ मेमोरियल सोसाइटी की जानिब से जश्न- ए- रिफअत मुरादाबादी मनाया गया इस दौरान अज़ीमुश्शान मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित किया|

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

जश्न- ए- रिफअत Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाताउत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सर सैयद नगर के एक प्राइवेट स्कूल में कैफ़ मेमोरियल सोसाइटी की जानिब से जश्न- ए- रिफअत मुरादाबादी मनाया गया इस दौरान अज़ीमुश्शान मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया मुशायरा में स्थानीय और बाहरी शायरों ने अपने उम्दा कलाम पेश किए। मुशायरा का संचालन सय्यद मोहम्मद हाशिम और अध्यक्षता शायर अनवर कैफ़ी और प्रोग्राम के मुख्य अतिथि मोहम्मद गुफरान कुरैशी रहे।

अंतर्राष्ट्रीय शायर अनवर कैफ़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा

इस दौरान शायर अनवर कैफ़ी ने एलान करते हुए कहा इस जश्न के बाद अब नौजवान शायरों के प्रोग्रामो का भी जश्न मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय शायर अनवर कैफ़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा उर्दू को फ़रोग़ देने के लिए मुशायरो का आयोजन करना बेहद जरूरी है। आज के नौजवान बच्चे आला तालीम हासिल कर रहे हैं, लेकिन उर्दू पढ़ना लिखना नहीं सीख रहे उर्दू वह भाषा है जो हमें बड़ों का अदब रिहाज़ सिखाती है और हमारी बोली को मीठी बनाती है, उर्दू अदब के साहित्यकरो और शायरों के बीच हमे बैठना चाहिए।

प्रोग्राम में नसीम वारसी,काशिश वारसी, इंतखाब संभाली,नासिमुल हसन,फ़िरोज़ खां,अहमद मुरादाबादी,ज़ीनत मुरादाबादी, आदि मौजूद रहें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

Advertisment
Advertisment