Advertisment

Moradabad: कांठ रोड बनेगा 'शिव दरबार पथ', कावड़ियों को मिलेगा दिव्य अनुभव

Moradabad: कांठ रोड स्थित भटावली के पास एक भव्य शिव दरबार पथ तैयार किया जा रहा है, जहां 30 फीट ऊंची आदि शिव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा के साथ-साथ एक विशाल त्रिशूल, डमरू और नंदी की प्रतिमाएं भी लगाई जाएंगी।

author-image
shivi sharma
एडिट
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।इस बार की कावड़ यात्रा मुरादाबाद के श्रद्धालु और शिव भक्तों के लिए एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभव लेकर आने वाली है। 11 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा के स्वागत में नगर निगम मुरादाबाद ने विशेष तैयारियां की हैं। कांठ रोड को ‘शिव दरबार पथ’ के रूप में भव्य और दिव्य रूप दिया जा रहा है।

Advertisment

कांठ रोड पर लगेगी दक्षिण भारत की तर्ज पर शिव प्रतिमा

कांठ रोड स्थित भटावली के पास एक भव्य शिव दरबार पथ तैयार किया जा रहा है, जहां 30 फीट ऊंची आदि शिव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा के साथ-साथ एक विशाल त्रिशूल, डमरू और नंदी की प्रतिमाएं भी लगाई जाएंगी। नगर निगम के मुताबिक, यह पूरा प्रोजेक्ट लगभग 70 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रहा है।

30 जून तक पूरा होगा निर्माण कार्य

Advertisment

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जानकारी दी कि 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यहां एक शेड भी बनाया जा रहा है, जिसमें कावड़ियों के लिए भोजन, जल और विश्राम की समुचित व्यवस्था होगी। साथ ही, रात के समय यह स्थान भक्ति और आस्था की रोशनी से जगमगाता रहेगा। मेयर विनोद अग्रवाल और नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की निगरानी में शिव दरबार पथ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उनका कहना है कि कावड़ियों को सिर्फ सुविधाएं ही नहीं, एक आध्यात्मिक माहौल भी दिया जाएगा, जिससे उनकी यात्रा और भी विशेष बन सके।

कांवड़ियों के स्वागत को तैयार मुरादाबाद

नगर निगम की इस पहल से न केवल कावड़ियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि शहर की धार्मिक छवि को भी नई पहचान मिलेगी। भक्तों के लिए यह स्थान न सिर्फ एक पड़ाव होगा, बल्कि एक भक्ति स्थल के रूप में याद किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल

यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम

यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

Advertisment

Advertisment
Advertisment