/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/copy-edit-2025-07-16-15-04-44.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता नगर निगम कांवड़ यात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहा है। कांठ और दिल्ली रोड पर वीएमडी स्क्रीन के जरिए यात्रा का प्रसारण होगा। कंट्रोल कमांड सेंटर से यात्रा का लाइव प्रसारण किया जाएगा
पीलीकोठी स्थित नगर निगम के कैंप कार्यालय पर बनाए
इस बार कांवड़ यात्रा को भव्य और एतिहासिक बनाने का काम नगर निगम कर रहा है। कांठ रोड पर भव्य शिव परिवार पथ आकर्षण बना है। इसी क्रम में अब कांठ रोड और दिल्ली रोड से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा को पूरे महानगर में वीएमडी (वैरिएवल मैसेजिंग डिस्प्ले) के जरिए देखा जा सकेगा। पीलीकोठी स्थित नगर निगम के कैंप कार्यालय पर बनाए गए कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए यात्रा का प्रसारण किया जाएगा। इस संदर्भ में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके पीछे उनका उद्देश्य कावड़ यात्रा का प्रचार-प्रसार करना साथ ही, महानगर में अलग-अलग स्थानों के लोग भी स्क्रीन के जरिए कांवड़ यात्रा को वहीं से देख सकेंगे।
नगर निगम द्वारा पूरे महानगर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर वीएमडी स्क्रीन लगाई गई हैं। अभी तक इन पर नगर निगम की योजनाओं संविधान पार्क, हनुमान वाटिका, स्पंदन, 5डी मोशन थिएटर, शक्ति पथ आदि का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। इसके अलावा मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह व नगर आयुक्त के जरूरी मैसेज प्रसारित किए जा रहे थे। अब कांवड़ यात्रा का इन स्क्रीन के जरिए प्रसारण किया जाएगा। टैक्स बकाएदारों के नाम सार्वजनिक करने के लिए किया था स्क्रीन का प्रयोग मुरादाबाद। नगर निगम ने जगह-जगह लगाई गई वीएमडी स्क्रीन का प्रयोग हाउस टैक्स के बड़े बकाएदारों के नाम सार्वजनिक करने में भी किया था। टॉप 20 बड़े बकाएदारों के नाम इन स्क्रीन पर करीब एक माह तक लगातार प्रसारित किए गए थे।
यह भी पढ़ें: जियाउर्रहमान बर्क के आवास निर्माण मामले में फिर टली सुनवाई, अब 22 जुलाई को होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो बनाकर मौलाना की पत्नी से दुष्कर्म, दिल्ली और गांव में रही बंधक
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दो डंपरों की आमने सामने से हुई टक्कर, डंपर में लगी आग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आज कुछ इलाकों में दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us