Advertisment

मुरादाबाद के खत्री समाज ने बनाई सम्मेलन की रणनीति

प्रांतीय खत्री सभा एवं प्रांतीय महिला खत्री सभा कार्यकारिणी की संयुक्त 10 वीं बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के बारे में निर्णय हुआ। तय हुआ कि आगामी 9 मार्च 2025 दिन रविवार को शिवम बैंकेट हॉल, लाइनपार में धूमधाम से शपथ ग्रहण कराया जायेगा।

author-image
Anupam Singh
dwfegfhh

बैठक करते हुए खत्री समाज के लोग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

 2025 खत्री हितकारिणी सभा (पंजीकृत) एवं महिला हितकारिणी सभा मुरादाबाद की एक संयुक्त बैठक अध्यक्ष महेंद्र कुमार मेहरोत्रा की अध्यक्षता में उनके आवास सिविल लाइंस मुरादाबाद में संपन्न हुई। सभा में प्रांतीय खत्री सभा एवं प्रांतीय महिला खत्री सभा कार्यकारिणी की संयुक्त 10 वीं बैठक शपथ ग्रहण समारोह के बारे में निर्णय हुआ। तय हुआ कि आगामी 9 मार्च 2025 दिन रविवार को शिवम बैंकेट हॉल, लाइनपार में धूमधाम से शपथ ग्रहण कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से खत्री समाज के सम्मानित सदस्य-गण प्रतिभाग करेंगे। 

यह भी पढ़ें:Moradabad में हो रहा नकली दवाओं का कारोबार

होटल गोल्डन में ठहरेंगे खत्री बंधु

 प्रदेश से पधारे प्रांतीय खत्री सभा एवं प्रांतीय महिला सभा के सभी  कार्यकारिणी सदस्यों को  8 एवं 9 मार्च होटल गोल्डन इन में ठहरने की व्यवस्था की गई है। सम्मेलन कार्यक्रम 9 मार्च को शिवम बैंकेट हॉल लाइन पार मुरादाबाद में प्रातः 10:00 बजे से संपन्न होगा। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सदस्यों को दायित्व दे दिये गये हैं। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ रजनी सरीन फर्रुखाबाद एवं विशिष्ट अतिथि मोहित धवन महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली होंगे।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद का स्वास्थ्य महकमा: जिन पर लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी,वही शराब के नशे में चूर

होली मिलन समारोह 18 मार्च को होगा

खत्री हितकारिणी सभा, मुरादाबाद की ओर से प्रतिवर्ष किए जाने वाला होली मिलन एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह 18 मार्च 2025 को शहनाई मंडप सिविल लाइंस में किया जाएगा, जिसमें खत्री समाज के 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अथवा अधिक आयु वाले पुरुषों एवं महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे स्वजातीय जोड़ों को भी सम्मानित किया जाएगा ।

Advertisment

यह भी पढ़ें:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे

Advertisment
Advertisment