Advertisment

Moradabad News: 10 लाख की फिरौती के लिए अपहरण; 2 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद

Moradabad News: मुरादाबाद में सनसनीखेज अपहरण और फिरौती के एक मामले का खुलासा हुआ है। मझोला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है,

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में सनसनीखेज अपहरण और फिरौती के एक मामले का खुलासा हुआ है। मझोला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि अपहृत युवक को उनके चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार, मोबाइल फोन और दो कारें भी बरामद की हैं।

 पुलिस ने पकड़े गये सभी आरोपियों को  जेल भेज दिया है

22 नवंबर, 2025 को बरेली के सिरौली निवासी परवेज पुत्र शरीफ का 6-7 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुरादाबाद से अपहरण कर लिया गया था। आरोपियों ने पीड़ित के परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के भाई मौए आजम की तहरीर पर मझोला थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल  के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने 24 नवंबर को कार्रवाई करते हुए मझोला क्षेत्र के गागन नदी रोड मलकद्रा तिराहे के पास से  विकुल कुमार अमरोहा, शोभित त्यागी अमरोहा,अमन सैनी मुरादाबाद,नितिन अमरोहा,शाकिर मुरादाबाद,नेहा मुरादाबाद,संगीता अमरोहा  सभी सातों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से ही अपहृत परवेज को सुरक्षित बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से अच्छी कमाई के चक्कर में थे। 22 नवंबर की शाम को उन्होंने परवेज का अपहरण किया और फिरौती मांगी। लालच तब और बढ़ गया जब परवेज ने डर के मारे अपने फोन से करीब ₹83,000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने तमंचे की नोक पर शेष रकम ट्रांसफर कराने के लिए परवेज को धमकाया था।

Advertisment

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और 02 जिंदा कारतूस, 09 मोबाइल फोन, एक टाटा सफारी कार ,एक हुंडई वेन्यू कार बरामद की है l  पुलिस ने पकड़े गये सभी आरोपियों को  जेल भेज दिया है l तथा इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है l

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंडल स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा तेज की

यह भी पढ़ें:जादू-टोना के नाम पर महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग; आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर भड़का हिंदू संगठन

यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले

Advertisment
Advertisment