/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/fghfdhrdhy-2025-09-02-08-06-21.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने प्राचीन सिद्धपीठ श्री झारखंडी मंदिर नवावपुरा में 523वीं श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण किया। कथा व्यास आचार्य धीरशांत अर्द्धमोनी श्रीमुख से कथा सुनते हुए विधायक ने कहा कि कथा वाचन और श्रवण दोनों ही सौभाग्य की बात है। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सत्य के मार्ग पर चलना और प्रकृति का संरक्षण करना आवश्यक है।
विधायक ने पंचायती मंदिर नवावपुरा में भी शिव महापुराण कथा का श्रवण किया
विधायक ने कहा कि, जब भी मनुष्य ने प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की, तब शिव का रुद्र रूप देखा गया। इसलिए, प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम करना महादेव की आराधना से कम नहीं है। इसके अलावा, विधायक ने पंचायती मंदिर नवावपुरा में भी शिव महापुराण कथा का श्रवण किया और देवी का थान मंदिर कटघर गाड़ीखाना में गणेश महोत्सव में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा एडवोकेट मनोज गुप्ता, मुख्य यजमान पप्पन लाल, राकेश पहलवान, तारा सिंह, लवली आहूजा, मोहित चौहान, डॉ अर्पित संखधार, अजय, सोनू चड्ढा, अनिल मित्तल, अवनीश शर्मा, किशन प्रजापति आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक