/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/fasP8dRQEfwCAFYVgA8J.jpg)
थाना- मझोला Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। मझोला थाना क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े एक पीजी में घुसकर दो लैपटॉप और तीन मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित युवक पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रहे हैं। पीड़ित द्वारा मझोला थाना क्षेत्र की चौकी चौधरी चरण सिंह चौक पर घटना की शिकायत की गई,लेकिन पुलिस द्वारा घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। चोरी की ये घटना पीजी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
लैपटॉप व तीन मोबाइल चुराकर मौके से रफूचक्कर
मिली जानकारी के अनुसार दो युवक संभल जिले से नीट की तैयारी करने मुरादाबाद आए थे। उन्होंने थाना क्षेत्र के मोहल्ला सम्राट अशोक नगर में एक पीजी किराए पर लिया और अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे। घटना बीती 28 मई सुबह की है जब ये छात्र अपने कमरे में सोए हुए थे, तभी दो लोग कमरे में दाखिल हुए और लैपटॉप व तीन मोबाइल चुराकर मौके से रफूचक्कर हो गए। इसके बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की, और घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए गए। आरोप है कि पुलिस द्वारा इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/vzWbmBpfFzDjCFCI8FjC.jpg)
दो लैपटॉप और 3 मोबाइल चोरी
पीड़ित मोहम्मद सुहैल ने बताया कि वह संभल जनपद का रहने वाला है और वह इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई करने मुरादाबाद आया था। पढ़ाई करने के लिए उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पीजी किराए पर लिया था। बीती 28 मई को दो लोग हमारे कमरे में घुस आए और कमरे में रखे दो लैपटॉप और 3 मोबाइल चोरी कर लिए। इसके बाद हमने चौकी में शिकायत की लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी हमारे पास हैं जो हमने पुलिस को भी उपलब्ध करा दी है। इसके बाद भी हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई
यह भी पढ़ें: गेट पर लटका मिला अधेड़ का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव,सड़क में घटिया सामग्री को लेकर हुआ विवाद
यह भी पढ़ें:बाबू राम हलवाई का गोदाम सील, अवैध निर्माण के चलते एमडीए ने की कार्रवाई
यह भी पढ़ें:फार्म हाउस पर ले जाकर जूडो खिलाड़ी से छेड़छाड़, कोच पर FIR