/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/CFm2VvZMmQYjIkPpzfXx.jpg)
तेंदुए Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ख्वाजपुर धनतला और नया गांव के जंगलों में तेंदुए की लगातार दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ताजा घटना में खेत पर काम कर रहे किसानों ने तेंदुए को देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों की भीड़ को देख तेंदुआ पास की पुलिया में घुस गया।
वन विभाग की रेस्क्यू टीम घंटों बाद भी नहीं पहुंची
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/EnWoCyzTCuFOW7rNE2De.jpg)
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने लकड़ियां लगाकर पुलिया को चारों ओर से बंद कर दिया और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई, लेकिन वन विभाग की रेस्क्यू टीम घंटों बाद भी नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व भी एक अन्य तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। लगातार तेंदुओं की मौजूदगी से ग्रामीण डरे हुए हैं और कह रहे हैं कि इस डर के माहौल में खेती करना मुश्किल होता जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और तेंदुओं को रिहायशी इलाके से दूर किया जाए, ताकि वे चैन से खेती कर सकें।
यह भी पढ़ें:कपड़ों के गोदाम में भीषण आग,चारों तरफ धुआं ही धुआं
यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ
यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:दिल्ली के लिए आज कोई ट्रेन नहीं, लखनऊ जाने वाली ट्रेन 10 घंटे लेट