/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/PxDfyNKAmTIm8W3cWjkB.jpeg)
Photograph: (Moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद से जो लोग लखनऊ और दिल्ली जाना चाहते हैं। वह ट्रेनों की स्थिति जानकर अपने घर से निकले, क्योंकि दिल्ली जंक्शन रूट पर जहां कई घंटे तक ट्रेन नहीं है, वहीं दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन आज नहीं किया जा रहा है।
मुरादाबाद से जो लोग दिल्ली और लखनऊ जाना चाहते हैं। वह ट्रेनों की स्थिति जानकारी अपने घर से निकले, क्योंकि दिल्ली रोड पर जहां कई घंटे तक ट्रेन नहीं है, वहीं लखनऊ की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन आज नहीं किया जा रहा है।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो यात्री दिल्ली जाना चाहते हैं। उनके लिए सुबह 8:05 से 6:30 शाम तक सुपरफास्ट कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। नई दिल्ली महामना सुपरफास्ट एक्स्प्रेस,दिल्ली एक्स्प्रेस आदि ट्रेन आज नहीं चलेंगी हालांकि इसी बीच रोज सुबह चलने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस 8:55 अपने समय से चलेगी। इसके बाद यात्रियों को 9 बजे से ट्रेने मिलना शुरू हो जाएंगी। यही स्थिति लखनऊ रूट पर भी है,जो यात्री बरेली, शाहजहांपुर,हरदोई, लखनऊ की ओर जाना चाहते हैं वह जान ले कि आज वंदे भारत एक्स्प्रेस,सुल्तानपुर सुपरफास्ट एक्स्प्रेस,हरिहर एक्स्प्रेस,अर्चना एक्स्प्रेस कामाख्या एक्स्प्रेस,भागलपुर एक्स्प्रेस लोहित एक्स्प्रेस,आदि ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। यह ट्रेने आज के दिन स्थगित है। इसी के साथ काशीविश्वनाथ एक्स्प्रेस अपने समय से चलेगी शाम को 8:00 के बाद सभी ट्रेन अपने समय से चलेंगी।
समय सारिणी के अनुसार जाने का प्लान बनाए
इसलिए लखनऊ की ओर जाने वाली यात्री अपना रेलवे की समय सारणी को देखकर ही यात्रा शुरू करें। क्योंकि आज लखनऊ जाने वाली ट्रेन स्थगित की गई है। अगर रेलवे समय सारिणी अथवा रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म में किसी तरह का बदलाव करता है तो उसे ही अधिकृत मानें।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने
यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम