Advertisment

Moradabad: हैरानी-डिजाइनको एक्सपोर्टस, जिसने गांगन नदी कब्जाई, वहां आएंगे लोकसभा अध्यक्ष

Moradabad:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कल मुरादाबाद आएंगे। वैसे तो उनका मूल कार्यक्रम संविधान पार्क का उद्घाटन करने का है। लेकिन वह मुरादाबाद में निर्यातकों के संग एक मीटिंग भी करेंगे।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कल मुरादाबाद आएंगे। वैसे तो उनका मूल कार्यक्रम संविधान पार्क का उद्घाटन करने का है। लेकिन वह मुरादाबाद में निर्यातकों के संग एक मीटिंग भी करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष का कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल गया है। इसमें सबसे अधिक हैरानी की बात यह है कि लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला उसी हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट्स में आ रहे हैं, जिस पर गांगन नदी की करोड़ों रुपए की जमीन कब्जाने के आरोप हैं। एनजीटी में उसके खिलाफ केस भी चल रहा है।

कार्यक्रम का मिनट टु मिनट जारी किया गया

हैरानी है कि एक तरफ सरकार नदियों को संरक्षित करने पर काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर ऐसे निर्यातक के यहां लोकसभा स्पीकर आ रहे हैं जो गांगन नदी की जमीन को कब्जाने के मामले में बुरी तरह से बदनाम है। 
लोकसभा स्पीकर का मुरादाबाद आने के कार्यक्रम का मिनट टु मिनट जारी किया गया है।
इसके अनुसार स्पीकर आज दोपहर 1:30 बजे नई दिल्ली अकबर रोड स्थित अपने आवास से चलेंगे। शाम को 4 बजे मुरादाबाद में फाइव स्टार होटल हॉलीडे रीजेंसी पहुंचेगे। यहां आधा घंटा आराम करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष दोपहर 4:40 पर एक्सपोर्ट फैक्ट्री डिजाइनको लाकड़ी जाएंगे।
डिजाइनको में लोकसभा अध्यक्ष निर्यातकों के साथ मीटिंग करेंगे। ये मीटिंग करीब एक घंटे तक चलेगी।
इसके बाद शाम को 6 बजे वो सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां करीब आधे घंटे का समय रिजर्व रखा गया है। इसके बाद शाम को 6:30 बजे स्पीकर बुद्धि विहार फेस टू में संविधान पार्क का उद्धाटन करेंगे।

संविधान पार्क के उद्घाटन के बाद 7:45 बजे ओम बिड़ला नया मुरादाबाद में महापौर विनोद अग्रवाल की कोठी पर पहुंचेंगे। रात्रि 8:35 बजे लोकसभा अध्यक्ष यहां से दिल्ली के लिए कूच करेंगे

यह भी पढ़ें: मदरसे से भागा नाबालिग मुरादाबाद स्टेशन पर मिला, चाइल्ड लाइन ने लिया संरक्षण

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रेमी संग पकड़े जाने पर पत्नी ने दी धमकी, प्रेमी के साथ मिलकर तुझे मार डालूंगी

यह भी पढ़ें: तेज़ रफ्तार कार ने ली सपा नेता की पोती की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बादलों की आवाजाही, शाम तक बारिश की संभावना

Advertisment
Advertisment