/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/jmjmjm-2025-06-25-11-05-02.jpg)
ठाकुरद्वारा क्षेत्र Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग ने हाई वोल्टेज ड्रामे का रूप ले लिया। उत्तराखंड निवासी एक युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और दरवाजे पर बैठकर शादी की जिद करने लगी। युवती ने युवक पर सात वर्षों तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।
शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा युवक
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/whatsapp-2025-06-25-11-05-52.jpeg)
बताया जा रहा है कि युवती और ठाकुरद्वारा क्षेत्र निवासी युवक रिजवान के बीच बीते सात वर्षों से प्रेम संबंध थे। युवती का आरोप है कि रिजवान लगातार उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन अब शादी से मुकर गया। देर रात युवती अचानक रिजवान के घर पहुंची और घर के दरवाजे पर बैठकर जमकर हंगामा किया। गांव में यह नजारा देखने के लिए भीड़ जुट गई। प्रेमी के परिजन युवती से गुस्से में आ गए और कथित रूप से उसके साथ मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
इस बीच प्रेमी रिजवान घर से फरार हो गया। युवती का कहना है कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा और रिजवान से शादी नहीं होगी वह दरवाजे से नहीं उठेगी। वही पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:मदरसे से भागा नाबालिग मुरादाबाद स्टेशन पर मिला, चाइल्ड लाइन ने लिया संरक्षण
यह भी पढ़ें:प्रेमी संग पकड़े जाने पर पत्नी ने दी धमकी, प्रेमी के साथ मिलकर तुझे मार डालूंगी
यह भी पढ़ें:तेज़ रफ्तार कार ने ली सपा नेता की पोती की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बादलों की आवाजाही, शाम तक बारिश की संभावना