/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/fhh-2025-11-24-11-25-10.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात में छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के मामले में पुलिस ने एक माह के अंदर ही चार्जशीट दाखिल कर दी है। प्रधानाचार्य रहनुमा और एडमिशन सेल प्रभारी मोहम्मद शाहजहां को आरोपित बनाया गया है। दोनों को जमानत मिल चुकी है।
क्या था मामला
चंडीगढ़ की छात्रा के पिता ने 24 अक्टूबर को FIR दर्ज कराई थी। आरोप है कि 16 जुलाई को मदरसे से बेटी को लेने पहुंचे तो प्रधानाचार्य रहनुमा और मोहम्मद शाहजहां ने 35,000 रुपये फीस लेकर प्रवेश दिया, लेकिन 21 अगस्त को वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा। विरोध पर अपमानित किया और धमकाकर बाहर निकाल दिया।
पुलिस के अनुसार दर्ज FIR में सभी धाराएं सात साल से कम सजा वाली थीं
पुलिस ने बिहार के पूर्णियां जिला के पुरखरिया निवासी एडमिशन सेल प्रभारी मोहम्मद शाहजहां को 24 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी। गर्भवती प्रधानाचार्य रहनुमा इसके बाद से फरार थी। इसके बाद प्रधानाचार्य ने एक बच्चे को जन्म भी दिया। विवेचक संजय कुमार शनिवार को प्रधानाचार्या के घर सहारनपुर पहुंचे। पुलिस के अनुसार दर्ज FIR में सभी धाराएं सात साल से कम सजा वाली थीं। इसलिए नोटिस तामील कराकर वहीं से ही जमानत दे दी।
पाकबड़ा थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तीनों की गवाही के आधार पर प्रधानाचार्या और एडमिशन सेल प्रभारी को आरोपित बनाकर शनिवार को चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंडल स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा तेज की
यह भी पढ़ें:जादू-टोना के नाम पर महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग; आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर भड़का हिंदू संगठन
यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)