Advertisment

Moradabad: दो लाख रुपये और कार की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित सात पर मुकदमा दर्ज

Moradabad: युवती की शादी 24 अप्रैल  2012 को दीपक जोशी पुत्र सुरेश जोशी निवासी मोहल्ला गौहरअली खाँ अफजलगढ़ के साथ हुई थी गाली, गलोच व जान से मारने की धमकी और दो लाख रुपये की डिमांड करने पर मुकदमा दर्ज कराया

author-image
YBN Editor MBD
DOOD

फोटो- कोतवाली

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  ठाकुरद्वारा नगर के मौहल्ल्ला जोशियान वार्ड नं0 12 निवासी मोनिका जोशी पुत्री शांतिप्रसाद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 24 अप्रैल  2012 को दीपक जोशी पुत्र सुरेश जोशी निवासी मोहल्ला गौहरअली खाँ अफजलगढ़ के साथ हुई थी। विवाहिता को दीपक से तीन बच्चे है और उसका पति सऊदी अरब में काम करता है तथा आता जाता रहता है। आरोप है कि उसके ससुराल वाले पति दीपक जोशी, देवर शुभम जोशी, ननद स्वाति, टीना, डोली, सास सुधा जोशी, ससुर सुरेश जोशी सभी दान दहेज के लालची लोग है। ये लोग उससे दहेज में ओरा कार व दो लाख रुपये नकद की डिमांड करते रहते हैं। मना करने पर गाली, गलोच व जान से मारने की धमकी देते हैं और उस का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते रहते हैं।

दहेज की मांग पूरी ना होने पर जान से मरने की दी धमकी 

विवाहिता का पति सऊदी अरब से वापिस आया हुआ था तो उसका अच्छा व्यवहार देखकर प्रार्थनी ने अपने ससुराल वालो की शिकायत अपने पति व सभी ससुराल वालो से की तो सभी लोगो ने उसकी बात टाल मटोल करके उल्टा मुझे मारने लगे और आग बबूला हो गये तथा मां बहन की गन्दी गन्दी गलियां देकर कहने लगे यदि हमारी दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो हम लोग तुझे जान से मार देंगे। प्रार्थनी का पति सऊदी अरब भागने के चक्कर में लगा है प्रार्थनी के पति ने उसके तीनो बच्चों को उससे अलग कर रखा है तथा तीनो बच्चे  ससुराल वालों ने कही छिपा दिये हैं। और वह तंग आकर खाली हाथ अकेली ससुराल से अपनी जान बचाकर अपनी माँ के घर आयी है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: बदनीयत से महिला को दबोचा, शिकायत करने पर कर दी पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर

यह भी पढ़ें: गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, पूजा के उत्पाद बनाकर शहर का नाम रोशन कर रहे सलमान

Advertisment

यह भी पढ़ें: पुलिस और आबकारी टीम की कार्रवाई, 117 लीटर शराब बरामद

Advertisment
Advertisment