Advertisment

मऊ निवासी आबकारी सिपाही ट्रेन से उतरे फिर गिरे तो उठे नहीं

मुरादाबाद में आबकारी विभाग के एक आरक्षी की अचानक चलते-चलते मौत हो गई। ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन से बाहर आ रहे सिपाही अचानक नीचे गिरे,फिर उठे नहीं। उन्हें आसपास के लोगों ने हिलाने डुलाने की कोशिश की।

author-image
Anupam Singh
हरनरक

कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह की फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

आबकारी विभाग में आरक्षी के पद पर थी तैनाती

मुरादाबाद में आबकारी विभाग के एक आरक्षी की अचानक चलते-चलते मौत हो गई। ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन से बाहर आ रहे सिपाही अचानक नीचे गिरे,फिर उठे नहीं। उन्हें आसपास के लोगों ने हिलाने डुलाने की कोशिश की। लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने चेक कराया तो पता चला कि सिपाही की मौत हो चुकी है। मुरादाबाद में सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 पर सहारनपुर ट्रेन से उतरे आबकारी विभाग के सिपाही की अचानक हुई मौत से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

Advertisment

संदीप सिंह (40 साल) पुत्र मनीराम सिंह मऊ के नई बस्ती के रहने वाले थे। जीआरपी का कहना है कि संदीप आबकारी विभाग में मुख्य आरक्षी थे। उनकी तैनाती इन दिनों संभल जिले के गुन्नौर में थी। परिजनों को जीआरपी की ओर से इस हादसे के बारे में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। संदीप मंगलवार की सुबह सहारनपुर से ट्रेन से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 10:30 बजे उतरे थे। स्टेशन से उतरने के बाद वो घर के लिए निकले। गेट नंबर 2 से निकलते समय वो अचानक चलते-चलते गिर पड़े। संदीप के परिवार में उनकी पत्नी ममता और इकलौता बेटा है।

यह भी पढ़े :आज बदला मुरादाबाद का मौसम, हुई बारिश और बढ़ गई ठंड

Advertisment
Advertisment