/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/VmGEVC2wVi0ahxZ6EtAI.jpg)
वाईबीएन, संवाददाता।
रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रासिटी स्टार्स के तत्वावधान में रामगंगा विहार स्थित मिठाई बना पधारो रेस्टोरेंट में होली मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल व नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष 2027-28 काव्य सौरभ रस्तोगी रहे। मुख्य अतिथि विनोद अग्रवाल ने रोटरी की सरहाना करते हुए कहा कि रोटरी अपने सामाजिक कार्यों द्वारा निरंतर जिले की प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
यह भी पढ़ें:बाबा श्याम के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु, भक्तों ने बाबा संग खेली फूलों की होली
मेयर को बनाया मानद सदस्य
मण्डलाध्यक्ष 2027-28 काव्य सौरभ ने बातया कि रोटरी मण्डल 3100 में साल 2027-28 में कौन कौन से महत्वपूर्ण कार्य किये जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुई। कार्यक्रम का संचालन रो अनुज अग्रवाल व रो भारती अग्रवाल ने किया। पीडीजी राजीव रस्तोगी ने मुरादाबाद के प्रथम नागरिक विनोद अग्रवाल को रोटरी पिन पहनाकर रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स का मानद सदस्य बनाया गया। क्लब अध्यक्ष रो विदुर गर्ग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। क्लब अध्यक्ष विदुर गर्ग ने क्लब द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों के बारे में बताया। सचिव रो भरत अग्रवाल ने क्लब द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके बाद सुविख्यात रामलीला निर्देशक पंकज दर्पण अग्रवाल व रोटरी मण्डल 3100 वर्ष 2027 -28 की प्रथम महिला तृप्ति रस्तोगी को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें:Moradabad:कार सवार बदमाशों ने किया नाबालिग का अपहरण,घटना सीसी कैमरे में कैद
गेम्स का भी किया गया आयोजन
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्स जैसे हौज़ी, फनी गेम्स आदि हुए। क्लब के सदस्यों रो रूही रस्तोगी,एन अर्ची गर्ग व सुप्रिया गर्ग ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। अन्य क्लब से आये हुए सदस्य मनोज रस्तोगी व पी. डी. जी. राजीव रस्तोगी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष रो विदुर गर्ग, एन अर्ची गर्ग, सचिव रो भरत अग्रवाल, एन आयुषी अग्रवाल रो मानिक रस्तोगी, एन ज्योति रस्तोगी, रो शशांक शर्मा, एन ऋचा शर्मा, रो दिलीप रस्तोगी,एन नमिता रस्तोगी, रो क्षितिज रस्तोगी, एन दीपाली रस्तोगी, रो अनुज अग्रवाल, रो भारती अग्रवाल, रो अरुण दीक्षित, ऐन संजना दीक्षित, रो नितिन अग्रवाल, एन ज्योति अग्रवाल, रो अनुभव रस्तोगी, रो रूही रस्तोगी, रो विवेक अग्रवाल,एन मीनाक्षी अग्रवाल, रो निशांत सिंघल, एन गुंजन सिंघल आदि सदस्य मौजूद रहे।