/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/CoJ1os0WaX6xHbtF2x1j.jpg)
मेयर संग बैठक करते हुए व्यापारी।
नगर निगम कैंप कार्यालय पर महापौर संघ दो घंटे व्यापारियों की बैठक चली, मगर फिर भी नतीजा नहीं निकल सका है। एक बार फिर व्यापारियों को महापौर ने आश्वासन दे कर टरका दिया है। पखवाड़े भर से नगर निगम और व्यापारियों में अपने वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। मगर नतीजा अभी तक कुछ नहीं निकल सका है। पिछले दिनों किराया वृद्धि को लेकर व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त था।
24 मार्च को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा मामला
विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर ताला डाल दिया था, मगर महापौर और नगर विधायक द्वारा मिले आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपनी हड़ताल को खत्म कर दुकानों को खोल लिया था। नगर निगम किराएदार समिति के अध्यक्ष रतनलाला भाटिया ने बताया कि आश्वासन मिलने के बाद हम लोगों ने दुकानों को खोल लिया है। उन्होंने कहा कि आज नगर निगम कैंप कार्यालय पर महापौर द्वारा व्यापारियों संग बैठक बुलाई गई, जिसमें 20 से 25 दुकानदार शामिल रहे। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। महापौर विनोद अग्रवाल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि व्यापारियों की सभी मांगों को मान लिया जाएगा। मगर किराए में थोड़ी बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को निगम बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी,जिसमें इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Bhartiya Valmiki Dharma Samaj ने घर वापसी पर किया हवन पूजन, पिता ने बच्चों का करा दिया था खतना