Advertisment

एमडीए ने पीएमवाई-यू की किस्त न जमा करने वालों को दिया अल्टीमेटम

नए मुरादाबाद पॉकेट 1, पॉकेट 2, शाहपुर तिगरी गाटा संख्या 357, लाकड़ी फाजलपुर गाटा संख्या 2407,ढक्का और सोनकपुर परियोजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान निकाले गए थे। इन मकानों के लिए लोगों ने भी आवेदन किए थे।

author-image
Anupam Singh
किही

नोटिस चस्पा करते कर्मचारी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जो प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना(पीएमवाई-यू) की किस्ते समय से नहीं जमा कर रहे हैं। उनको मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अल्टीमेटम दिया है। इसके लिए मुनादी कराते हुए उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है, जिसके माध्यम से हिदायत दी कि अगर शेष किस्ते नहीं जमा कीं तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।

यहां बता दें कि प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना(पीएमवाई-यू) के तहत मकान के लिए एमडीए द्वारा लक्की ड्रा निकाली गया था,जिसमें आवेदन करने वाले लोगों को मकान दिए गए थे। महानगर में पिछले कुछ समय पहले नए मुरादाबाद पॉकेट 1 पॉकेट 2, शाहपुर तिगरी गाटा संख्या 357, लाकड़ी फाजलपुर गाटा संख्या 2407,ढक्का और सोनकपुर परियोजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान निकाले गए थे। इन मकानों के लिए लोगों ने भी आवेदन किए थे। लॉटरी में नाम आने के बाद मकान भी लोगों के नाम पर एमडीए ने आवंटित कर दिए थे।

यह भी पढ़ें:नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, तीन छात्रों की मौके पर हुई मौत

मकानों पर सूची चस्पा

इसके बाद लोगों ने भी मकानों पर अपना कब्जा लेकर रहना शुरु कर दिया है,मगर इन लोगों के द्वारा किश्तों का भु्गतान समय से नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते एमडीए द्वारा परियोजना में सूची चस्पा कर पैसा न देने वालों का नाम का ढिढोरा पीटा जा रहा है। एमडीए उपाध्यक्ष सुमित यादव ने बताया कि नया मुरादाबाद पॉकेट 02, लाकड़ी फाजलपुर गाटा सं0 2407 में सूची चस्पा करा दी चुकी है। बुधवार को नया मुारदाबाद के पॉकेट 01 परियोजना में सूची चस्पा कराई गई है। कहा कि  बाकी शेष योजनाओं में नोटिस जारी करने के बाद सूची चस्पा उनकी भी मुनादी करायी जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, ट्रैफिक पुलिस की खुली नींद, हटाये गये बेतरतीब वाहन, काटा चालान

उन्होंने बताया कि निर्धारित समय में धनराशि जमा न कराए जाने पर भवन का आवंटन निरस्त कर भवन का कब्जा वापस लिया जाएगा। इसके साथ ही आवंटन से वंचित पात्र लाभार्थियों के मध्य लक्की ड्रा कराते हुए आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल जिन लाभार्थियों द्वारा भवन का कब्जा प्राप्त नहीं किया गया। किश्तों का समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन सभी के नाम भी पत्र जारी कर कार्रवाई होगी।

Advertisment
Advertisment