Advertisment

नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, तीन छात्रों की मौके पर हुई मौत

तीनों छात्र बाइक से यूनिवर्सिटी से रोज की तरह अपने घर लौट रहे थे तभी लौधीपुर राजपूत के पास सड़क किनारे खड़ी एक डीसीएम में तेज रफ़्तार होने के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से डीसीएम में घुस गई।

author-image
Anupam Singh
एडिट
rtghjk

मृतकों की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद सोमवार को दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों छात्र बाइक से यूनिवर्सिटी से रोज की तरह अपने घर लौट रहे थे। तभी लौधीपुर राजपूत के पास सड़क किनारे खड़ी एक डीसीएम में तेज रफ़्तार होने के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से डीसीएम में घुस गई। हादसे में तीनों की छात्रों को मौत हो गई।

घटना के बाद हाइवे पर हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे लहुलुहान हालत में पड़े तीनों छात्रों की पहचान। जिला अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर कला के रहने वाले अमित कुमार, शोभित और वीरेंद्र के रूप में हुई  शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। जिला अमरोहा डिडौली थाना क्षेत्र गांव हसनपुर कला मनौता रोड निवासी तीन युवक शोभित(20 वर्ष) पुत्र प्रमोद, अमित कुमार(22) पुत्र दिनेश कुमार ओर शिवा (21)पुत्र वीरेंद्र रोज की तरह अपनी बाइक से सवार होकर आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में बीएससी बायोटेक की क्लास अटेंड करके वापस अपने घर लौट रहे थे।

हेलमेट होता तो बच सकती थी जान

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर राजपूत में हुए हादसे में तीन छात्रों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।जिसके बाद तीनों के सर में गंभीर चोट आई और उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार टीम को साथ मौके पर पहुंचे सड़क किनारे लहुलुहान हालत में पड़े तीनों छात्रों को उठाकर इलाज के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। तीन दोस्तों की मौत के बाद से गांव में पूरी तरह मातम छाया हुआ है परिवार वाले का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक और डीसीएम को कब्जे में लेकर थाने ले आई और वैधानिक कार्रवाई करने में जुट गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने दी जानकारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे ओर उन्होंने बताया कि दिल्ली रोड स्थित सीएनजी पंप के सामने एक कैंटर खड़ा था तेज रफ्तार से आ रही बाइक घुस गई,जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है,बाइक सवार छात्र यूनिवर्सिटी से क्लास लेकर घर जा रहे थे।तीनों मृतक अमरोहा जनपद के डिडौली के रहने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment