Advertisment

एमडीए वीसी ने अवैध निर्माण पर बिठाई जांच

 वीसी ने पहले अपने कर्मचारियों की गलती को मानते हुए सचिव अंजू लता की अध्यक्षता में जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। सचिव ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जांच में दो से तीन दिन का समय लगेगा।

author-image
Anupam Singh
िि

एमडीए वीसी शैलेश कुमार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

महानगर में पिछले कई सालों से अवैध निर्माण तेजी से किया जा रहा है। लोग बिना नक्शा पास कराए ही अवैध भवनों का निर्माण तेजी से करवा रहे हैं। मगर अब एमडीए भी अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ सख्ती से पेश आने लगा है। इसके बाद से अवैध निर्माण करने वालों में डर बना हुआ है। एमडीए ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

अब जो लोग नया मुरादाबाद सहित अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। उनके खिलाफ विभाग द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह जांच 2 दिनों तक चलने की संभावना जताई जा रही है। एमडीए के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने नया मुरादाबाद मैनाठेर और लाकड़ी फजलपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान 6 स्थान पर अवैध निर्माण पाए गए।

यह भी पढ़ें:Moradabad: डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को दिया अल्टीमेटम

सचिव की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित

वीसी ने पहले अपने कर्मचारियों की गलती को मानते हुए सचिव अंजू लता की अध्यक्षता में जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। सचिव ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जांच में दो से तीन दिन का समय लगेगा। अभी फाइलों की स्थिति देखने के बाद अवैध निर्माण के करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Advertisment
Advertisment