Advertisment

Moradabad: बिलारी में मोहर्रम को लेकर अमन कमेटी की बैठक, ताजिया व जुलूस पर दिशा-निर्देश जारी

Moradaba: आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, नगर निकाय के प्रतिनिधियों और ताजियेदारों ने भाग लिया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, नगर निकाय के प्रतिनिधियों और ताजियेदारों ने भाग लिया। इस दौरान ताजिया जुलूसों और विसर्जन को लेकर दिशा-निर्देश तय किए गए।

कस्बों में पुलिस बल तैनात रहेंगे

बैठक में सभी ताजियेदारों से अपील की गई कि वह निर्धारित मार्गों पर ही जुलूस निकालें और समय का विशेष ध्यान रखें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि पूरे कस्बे में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी की जाएगी और ड्रोन से निगरानी की भी योजना है।

शांतिपूर्वक मनाया जाए पर्व 

अधिकारियों ने बताया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस या कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित समयसीमा में ही किया जा सकेगा।बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और समुदाय के बुजुर्गों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि मोहर्रम का पर्व हमेशा की तरह शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।

अंत में सभी से अनुरोध किया गया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मदरसे के मौलाना पर दो बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, धमकी देकर डराने की कोशिश

यह भी पढ़ें: दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई दूल्हे की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया

यह भी पढ़ें: दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट, देवर पर अश्लीलता करने का भी आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला,पांच पर केस

Advertisment
Advertisment