/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/doEMCkKcl1CscdecC3Ot.jpg)
एक्सपोर्टर के यहां पड़ी डकैती का खुलासा करती पुलिस।
सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में शनिवार को एक्सपोर्टर के घर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीन आरोपियों के पास से 60 रुपए बरामद किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों को एक्सपोर्टर के घर पर करोड़ों रुपए होने की जानकारी मिली थी,जिसके चलते इस लूटकांड को अंजाम दिया गया।
आरोपियों ने पुलिस अभिरक्षा में बताया कि हम लोग पहले से ही जानते थे, कि नासिर घर में अकेला रहता है और घर में लाखों रुपए रखें हैं। इसलिए हम नासिर के घर में पहुंच गये थे। शावेज उर्फ सपेरा व मोनू उर्फ मोलू उर्फ रहमान दोनों नासिर के आगे से टीन की तरफ से छत पर चढ़ गये। इसके बाद हम दोनों ने ऊपर से उसका दरवाजा पैर से तोड दिया था। नासिर अपने कमरे में सोया हुआ था। इसलिए चुपचाप उसकी चाबी उठाकर नीचे का दरवाजा खोल दिया। पहले से नीचे मौजूद आदि उर्फ दतुआ उर्फ मामू व उबैद उर्फ बीडी भी हमारे साथ घर के अन्दर आ गये। हम चारों ने नासिर को जगाया तथा नासिर को चाकू दिखाकर उससे घर में रखे पैसों के बारे में पूछा। इसके बाद नासिर की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक सौ रूपये का नोट निकला व उसका मोबाईल भी हम लोगों ने ले लिया। इसके बाद उसके घर की तलाशी ली परन्तु वहां कुछ नहीं मिला। उन सौ रुपए में से 40 खर्च कर लिए थे।
60 रुपए की लूट का खुलासा करने में पुलिस ने खर्च कर दिया 5 हजार
पुलिस को सूचना मिली थी कि जिगर कॉलोनी निवासी नासिर के घर कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किए और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि नासिर द्वारा लैपटॉप, जेवर और नगदी ले जाने की सूचना दी थी। जबकि वहां से कुछ ऐसा नहीं गया था। फिलहाल पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 रुपए व एक मोबाइल बरामद कर लिया है। इस खुलासे में बड़ी बात यह है कि पुलिस ने 60 रुपए को लूट की घटना का खुलासा करने में 5 हजार रुपए खर्च कर दिए।
पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी शावेज उर्फ सपेरा,उबैद उर्फ बीडी,आदि उर्फ दतुआ उर्फ मामू शातिर किस्म के अपराधी हैं। इन तीनों पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं। जबकि इस घटना का मास्टरमाइंड मोलू उर्फ रहमान अभी फरार है।
एक्सपोर्टर नासिर का कुछ समय पहले अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है, जिसके चलते वह घर में अकेला रहता था। खाना बनाने के लिए उसने नौकरानी रखी हुई थी। इस घटना में पकड़े गए तीनों आरोपी सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक कर रहने वाले हैं। जबकि उसके घर में काम कर रही महिला भी चक्कर की मिलक की रहने वाली है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
वहीं घटना पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि 5 अप्रैल को सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के जिगर कॉलोनी में एक लूट की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। इस घटना में पीड़ित का कहना था कि कुछ लोग घर में दाखिल हुए और एक कमरे में पीड़ित को बंद करके दूसरे कमरे की तलाशी ली थी। इस घटना में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि चौथा आरोपी अभी फरार है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Moradabad: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट ने नहीं सुनी बीजेपी महानगर अध्यक्ष की और मंडी में चलवा दिया बुलडोजर
यह भी पढ़ें:भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे मुरादाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर