/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/tttmmmmmmmm-2025-07-17-11-19-45.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता कांवड़ यात्रा के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिलारी कस्बे में कांवड़ियों के लिए लगाए गए भंडारे में एक युवक ‘कपिल’ बनकर सेवा करने पहुंचा, लेकिन उसकी असलियत सामने आते ही हड़कंप मच गया।
टैटू देखकर किसी को शक नहीं हुआ
मामला बुधवार रात का है, जब गांधी पार्क में भोले सेवा समिति द्वारा लगाए गए भंडारे में एक युवक ने स्वयं को कपिल बताकर सेवा में भाग लिया। उसकी बांह पर ओम का टैटू देखकर किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन व्यवहार और बातचीत पर आयोजकों को संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने आखिरकार स्वीकार किया कि वह कपिल नहीं, बल्कि मोहम्मद फैज है। वह संभल जिले के नया गांव बहजोई का निवासी है। असली नाम सामने आते ही भंडारे में मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। युवक को पकड़कर तुरंत पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि युवक के इरादों को लेकर जांच की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर आयोजनों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और कांवड़ियों में आक्रोश है। समिति के सदस्यों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला संवेदनशील होने के कारण प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की चूक से बचने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:जियाउर्रहमान बर्क के आवास निर्माण मामले में फिर टली सुनवाई, अब 22 जुलाई को होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें:अश्लील वीडियो बनाकर मौलाना की पत्नी से दुष्कर्म, दिल्ली और गांव में रही बंधक
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दो डंपरों की आमने सामने से हुई टक्कर, डंपर में लगी आग
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज कुछ इलाकों में दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)