Advertisment

Moradabad: पार्टनरशिप के नाम पर ऐंठ लिए 13 लाख रुपए,रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी,पुलिस से शिकायत

यहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को प्राइवेट अस्पताल खोलने के नाम पर तेरह लाख रुपए का चूना लगा दिया।जब पीड़ित ने अपने दिए गए रुपए वापस मांगे तो उसे गालियों के साथ जान से मारने की धमकी भी मिली।

author-image
Roopak Tyagi
DOOD

फोटो- कोतवाली ठाकुरद्वारा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा से दोस्ती में दगा देने का मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को प्राइवेट अस्पताल खोलने के नाम पर तेरह लाख रुपए का चूना लगा दिया।जब पीड़ित ने अपने दिए गए रुपए वापस मांगे तो उसे गालियों के साथ जान से मारने की धमकी भी मिली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

पैसा बना दोस्ती में दगा की वजह

दरअसल कोतवाली क्षेत्र के गांव लौंगी निवासी विशाल चौहान की दोस्ती पास के ही गांव निवासी आसिफ से थी। पीड़ित का आरोप है कि 22 मार्च 2023 को उत्तराखंड के काशीपुर में एक हॉस्पिटल में पार्टनरशिप करने के लिए 13 लाख रुपए आसिफ को दिए थे। पीड़ित ने जब पार्टनरशिप की बात की तो उसके दोस्त ने रकम लौटाने की बात कही और रकम के बदले एचडीएफसी बैंक काशीपुर के तीन चेक दिए थे।

फैसले के बाद भी नहीं लौटाई रकम

पीड़ित विशाल चौहान ने बताया कि कुछ दिन बाद उसने जब अपने रुपए मांगे तो उसके दोस्त ने एक-दो दिन का बहाना बनाकर कहा कि तुम बैंक में चेक मत लगाना दो-चार दिन में मैं आपका पेमेंट वापस कर दूंगा। इसके बाद भी आसिफ ने रकम नहीं लौटाई। पीड़ित ने जब रकम लौटाने के लिए फोन किया तो उसे घर से उठवा लेने और जान से मारने की धमकी दी गई। 30 जनवरी को हुआ था समझौता विशाल चौहान ने बताया कि कुछ लोगों ने बीती 30 जनवरी को लिखित में समझौता करा दिया था। कुछ लोगों ने फैसलनामे पर गारंटर के रूप में हस्ताक्षर भी किए थे।कुछ दिन बीत जाने के बाद गारंटर ने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

ूपूीपीूप
ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा
Advertisment

वहीं कोतवाली ठाकुरद्वारा प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि दो दोस्तों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद है। तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें:Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस

moradabad news in hindi moradabad news today moradabad news moradabad hindi samachar latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment