Advertisment

Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस

महिला ने पुलिस को बताया कि वह डीआरएम कार्यालय में कार्यरत है। ऑफिस से वह घर जा रही थी। तभी तीन लोगों ने उसके पति की दुर्घटना में घायल होने की सूचना दी और जेवर उतरवा लिए।

author-image
Roopak Tyagi
एडिट
फोटो: थाना गलशहीद

फोटो: थाना गलशहीद

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।टप्पेबाजों ने एक रेलकर्मी महिला को पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर अपने झांसे में ले लिया। इसके बाद महिला से उसका मंगलसूत्र और टॉप्स लूट उतरवा लिए।इसके बाद टप्पेबाज महिला को चकमा देकर फरार हो गए।

Advertisment

डीआरएम कार्यालय में तैनात है महिला

महिला की शिकायत पर गलशहीद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच घटना की शुरू कर दी है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नयागांव गौतम नगर निवासी ममता रानी डीआरएम ऑफिस में कार्यरत है। ममता रानी ने गलशहीद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 अप्रैल को शाम 5:30 बजे वह ड्यूटी खत्म करके डीआरएम ऑफिस से घर लौट रही थीं।

तीन बदमाशों द्वारा दिया गया घटना को अंजाम

Advertisment

रास्ते में पीएसी तिराहे के पास तीन व्यक्ति मिले और कहा कि तुम्हारे पति धमेंद्र का एक्सीडेंट हो गया है। आरोपियों ने कहा कि तुम मेरे साथ चलो हम दिखाते हैं कहां एक्सीडेंट हुआ है। पति के एक्सीडेंट की सूचना सुनकर ममता रानी घबरा गईं और तुरंत उन तीनों के साथ ऑटो में बैठकर निकल पड़ीं। आरोप है कि रास्ते में बातों में उलझाकर गलशहीद थाना क्षेत्र में रोडवेज अड्डे के आगे शनि मंदिर के पास तीनों टप्पेबाजों ने ममता रानी से उनके कानों के टॉप्स और मंगलसूत्र उतरवा लिए।

बदमाश बोले आगे खतरा है,बैग में रख दिए हैं गहने

इसके बाद एक छोटा बैग देते हुए कहा कि आगे खतरा है इसलिए तुम्हारे गहने उतरवाकर इसी बैग में रखा दिए हैं। बाद में आरोपियों ने ममता रानी को ऑटो में बैठा दिया। जब रास्ते में ममता रानी ने बैग खोला तो उसमें से गहने गायब थे। जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और पुलिस के पास पहुंचकर तहरीर दी। 

Advertisment

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही हैं:थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Pehalgam Terror Attack : मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाओं के 95 बच्चों के भी बच्चे, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सब बना

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment