/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/770-2025-09-02-23-20-40.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता लखनऊ के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध अब मुरादाबाद तक पहुंच गया है। मंगलवार को जिले के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने घटना के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लाठीचार्ज के दौरान कई छात्र घायल हो गए थे, लेकिन प्रशासन ने अब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की है।
एबीवीपी कार्यकर्ता मुरादाबाद सहित पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे
महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय ने कहा कि छात्रों की आवाज दबाने के लिए प्रशासन ने अलोकतांत्रिक कदम उठाया है। एबीवीपी इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो एबीवीपी कार्यकर्ता मुरादाबाद सहित पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्र हितों की अनदेखी और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि घायल छात्रों को न्याय दिलाया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक